भंवरेश्वर मंदिर के पास की सड़क पर चार फिट गहरी खंती को बंद किया

कई महीनों से लगभग चार फिट गहरी खंती को आज आलाअफसरो के द्वारा कराया गया बंद

0 1,205

- Advertisement -

उन्नाव वाइस आफ निगोहां ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर-अतुल कुमार 
उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के हिलौली ब्लाक के अन्तर्गत सई नदी के पुल से महज दस कदम की दूरी पर ही काफी दिनों से सड़क के किनारे का हिस्सा नीचे जमीन में धंस गया था, लगभग चार फिट गहरी खंती बन गई थी, बड़ी घटना होने की चुनौती दे रही थी यह खंती, आपको बता दें सावन का महीना लगते ही यहाँ पर बहुत प्राचीन समय से बना बाबा भंवरेश्वर का मंदिर है जहाँ दर्शन के लिए कई जिलों से लोग आते हैं इस मंदिर परिसर में सावन के सोमवार को बाबा के दर्शन होना भी असम्भव हो जाता है लाखों की संख्या में लोगों का शैलाब उमड़ पड़ता है। आपको बता दें रायबरेली जिले के बंछरावा थाना क्षेत्र के सुदौली में बहुत ही विशालकाय मंदिर बना हुआ है ,जहाँ लाखों की संख्या में लोग पहुच कर दर्शन करते हैं, बाबा भंवरेश्वर के मंदिर में भक्तों का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में हुजूम उमण पड़ता है। दर्शनार्थियो  के हुजूम को देखते हुए कई महीनों से पड़े इस गढ्ढे को आलाअफसरो के द्वारा आज मिट्टी डालकर बंद कराया गया।

- Advertisement -