नाना की डांट से 12 वर्षीय नाबालिग ने लगाई फांसी

निगोहा थाना क्षेत्र के बघौना ग्राम सभा के मजरा जवाहर खेड़ा गांव की घटना

0 639

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर -पवन कुमार 
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के बघौना ग्राम सभा के मजरा गांव जवाहर खेड़ा में 12 वर्षीय नाबालिग ने फाँसी के फंदे को गले लगा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष (12)पुत्र विनोद रायबरेली के बछरावां क्षेत्र रामपाल खेड़ा का रहने वाला था। विगत कुछ वर्षों से अपनी मां के साथ अपने नाना राम शंकर के घर रहता था। मिली जानकारी के अनुसार आयुष का खर्चा -पानी नाना ही वहन करते थे। घर वालों के मुताबिक आयुष एक दिन पहले चोरी से घर से निकाल कर सरसों बेंच दिया था। जिसकी जानकारी जब नाना को हुई तो नाना ने आयुष को डांट फटकार लगाई। ये बात आयुष को न गँवार गुजरी,  शाम को जब नाना किसी काम को लेकर निगोहा बाजार आये हुए थे और नानी अपने काम से लखनऊ गयी हुई थी और माँ गुुुुड्डा खेतों  में कुछ काम के लिए गयी हुई थी, तभी घर में छोटी बहन और आयुष अकेले था तभी उसने फांसी जैसी घटना को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पिता विनोद का आरोप है कि मेरे पुत्र को मारे जाने की अंशका है।

- Advertisement -