नंदौली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

आजादी के बाद पहली बार लगा कैम्प

0 800

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट 

रिपोर्टर -आयुष सिंह 

- Advertisement -

नंदौली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
(वीओएन) लखनऊ निगोहा क्षेत्र के नंदौली ग्राम सभा में आजादी के बाद पहली बार इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर अयाज खान और कैंप इंचार्ज डॉक्टर सतीश मिश्रा के साथ इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम के द्वारा नंदौली गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक मिलन केंद्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जांच जारी रहीं, जिसमें 153 लोगों की निशुल्क जांच की गई।जिसमें कई गांवों नंदौली, रामदासपुर, जवाहरखेड़ा, बघौना, निगोहा, शेरपुरलवल आदि गांव के लोग कैम्प में पहुंच कर लाभ उठाया जिसमें 29 लोगों की आंख खोलने हेतु एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया तथा शेष लोगों की आंख की जांच कर दवाईया वितरित कर जांच की गई। कैंप का आयोजन संतोष कुमार सिंह (बब्लू) के द्वारा किया गया जिसमें सहयोग कर्ता के रूप में रामफेर पाल, कृष्णपाल शर्मा बघौना छेदालाल रावत, पप्पू सिंह, दुर्गेश सिंह, रूपेश सिंह, आनंद सिंह आदि लोगों ने लगे इस कैंप में सहयोग किया।