निगोहां स्टेशन रोड पर स्थित बने आवासों में बारिश का घुसा पानी ग्रामीण परेशान
निगोहां स्टेशन रोड पर ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी लोग परेशान
राजधानी लखनऊ के निगोहां बाजार में कई महीनों से बहुत ही धीमी गति से निगोहां से मीरख नगर मार्ग पर चल रहा कार्य, जहाँ इंटर लॉकिंग सिस्टम में दोनों तरफ जो मलबा व मिट्टी निकलती है उसे खोद कर नाली में डालने को लेकर सभी ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार के द्वारा पहले से बनी नाली व दरवाजों पर जो मलबा व मिट्टी खोद कर डालने की वजह से सभी नाली पूरी तरीके से चोक हो गई है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिसके चलते नाली में मलबा जमा होने की वजह से पानी लोगों के घरों मे जाने लगा,वहीं कुछ लोगों के मकान काफी पुराने समय से बने हुए हैं पानी भरने की वजह से बड़ी घटना की अंशका है जिसके चलते आज सभी स्टेशन रोड के ग्रामीणों ने निगोहां थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।