किसानों को केन्द्र सरकार का तोहफा, समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ा

0 151

- Advertisement -

किसानों को मिला तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ा

 

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्रं मोदी  सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है । प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया कि धान का एमएसपी 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया जाए । यह मूल्य पहले 1550 रुपए प्रति क्विंटल था ।

 

फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सरकार की पूरी कोशिश किसानों को उचित कीमत दिलाने की है। पहले किसानों को सही कीमत नहीं मिलती थी। कपास का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेगी।

 

कपास के एमएसपी में इजाफा हुआ है। मिडिल लेवल के कपास का समर्थन मूल्य 4,020 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जबकि अच्छी क्वालिटी के कपास का समर्थन मूल्य 4320 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।