कांटा -करौंदी व कुशभिटा गेहूँ क्रय-केन्द्र पर उपजिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लाक में गेहूँ के क्रय-केन्द्र में बोरी की किल्लत

0 210

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट

रिपोर्ट -सर्वेश शुक्ला

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील अंतर्गत आने वाले गेहूं क्रय केंद्रों का उप जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान दो केंद्रों पर बोरियों की कमी पाई गई, जिसकी वजह से किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो पा रहा है, जिसमें बोरियों की कमी कांटा करौंदी सहकारी समिति पर और कुशभिटा सहकारी समिति में यह समस्या पाई गई इसको लेकर उप जिला अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है , उप जिलाधिकारी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए सिर्फ 2 दिन ही बचे है, 15 जून आखिरी दिन है गेहूँ खरीदने का अगर इन 2 दिनों में किसानों का गेहूं पूरी तरह से खरीद नहीं हो पाता है, तो इसकी अवधि बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों व प्रशासन सहित प्रस्ताव किया जाएगा।

और केंद्र प्रभारी से कहा कि बोरे आने के बाद जो आधा लक्ष्य बचा है गेहूँ खरीदने का वो दो दिनों में पूरा किया जायेगा।