पन्द्रह वर्षीय किशोर का लटकता मिला शव

ग्रामीणों ने हत्या की जतायी अशंका

0 281

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ के निगोहा थाने के पीछे 200 मीटर की दूरी पर घने जंगल के बीच सोमवार की शाम किशोर का शव आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को शिनाख्त कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा के स्टेशन मार्ग पर ही अपनी मां फूलमती के साथ सनी रहता था, मृतक के पिता की 14 वर्ष पहले ही मौत हो गई थी, फूलमती अपने जीवन यापन के लिए बाहर ही साइकिल का स्टैंड लगाती थी फूलमती के 5 बच्चे थे दो लड़के व तीन लड़कियां, 4 बच्चों की शादी कर दी थी वह छोटे लड़के सनी के साथ निगोहा के स्टेशन रोड पर मकान में रहती थी इसमें बड़ा लड़का संतोष पैतृक घर करनपुर में रहता था शौच के लिए गए ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वही मृतक की मां ने बताया कि सनी पेट्रोल सूंघने व शराब का लती था वह ज्यादातर नशे में ही रहता था शनी को शाम चार बजे नशे के हालत में देखा गया था, छ बजे शाम जब ग्रामीण उधर शौच के लिए गए तो सन्न रह गए। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। निगोहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -