ट्रांसफार्मर समेत आँधी में टूटकर गिरे पोल को न बदले जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

निगोहा के करनपुर गांव में लगभग पचास घर अंधेरे में डूबे

0 235

- Advertisement -

लखनऊ के निगोहा के करनपुर ग्राम सभा में चार दिन पहले आई आंधी से एक पोल पर जिस में 10 केवी का ट्रांसफार्मर भी बंधा था, चार दिन पहले आई तेज आंधी मे पोल व ट्रांसफार्मर सहित टूटकर बीच सड़क पर आ गिरा, जिससे कई घरों का आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर भी कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा, लगभग 50 घर अंधेरे में डूबे हुए हैं, जिस से आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फोन से जेई से बात की तो सही कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ, देर शाम पहुंचे समेसी पॉवर हाउस के संविदा कर्मचारी ने मामले को देखा।