गरीब मजदूर का आशियाना जलकर हुआ खाक

गरीब मजदूर ने सरोजनीनगर तहसील व ब्लाक में लगाई मदद की गुहार

0 266

- Advertisement -

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भागूखेङा में झोपङी के ऊपर से गुजरे तारो से निकली चिगांरी से मजदूर की झोपङी मे लगी आग ,गृहस्थी के सामान सहित नव विवाहिता बेटी के जेवरात जलकर हुये खाक

- Advertisement -

-गरीब मजदूर ने लगायी सरोजनीनगर तहसील व ब्लाक प्रशासन से मदद की गुहार।

लखनऊ 22 मई।।मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भागूखेङा गाँव में मगंलवार की शाम बिजली के तारो से निकली चिंगारी ने मजदूर की झोपङी को जलाकर खाक कर दिया।जिसमें खाने पीने व गृहस्थी के सामान सहित नव विवाहिता बेटी के सोने -चाँदी के जेवरात भी जलकर राख हो गये।वही सूचना के बाद पहुँचे फायर बिग्रेड वाहन के कर्मचारियों ने घन्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वही गरीब मजदूर की गृहस्थी जल जाने से परिवार में खाने के लाले पङ गये है।पीङित मजदूर ने सरोजनीनगर तहसील व ब्लाक प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भागूखेङा निवासी मजदूर दयाराम ने बताया मगंलवार की शाम उसकी झोपङी के ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन का तार टूटकर उसकी झोपङी पर जा गिरा ओर तारो के शार्ट सर्किट होने के चलते उसकी झोपङी धू-धू कर जलने लगी वही आस-पास के लोगो ने फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचना देने के साथ निजी संसाधनो से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी की कुछ ही घन्टो में मजदूर दयाराम की गृहस्थी के सामान सहित अनाज व सब कुछ जलकर खाक हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुँचे फायर बिग्रेड वाहन के कर्मचारियों ने दो घन्टो की कङी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वही मजदूर दयाराम ने बताया उसने 11मई को बेटी की शादी की थी बेटी को उसकी ससुराल से बिदा कराकर लाया था झोपङी में बक्से में रखे बेटी के जेवरात भी जलकर खाक हो गये।वही सब कुछ जल जाने से परिवार के सामने खाने के भी लाले पङ गये है।मजदूर दयाराम ने सरोजनीनगर तहसील व ब्लाक प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।