उन्नाव-सरकार का हैं नारा कि ”बहू बेटियाँ दूर न जांए, घर में ही शौचालय बनवाएं”की योजना पर जम कर मची है लूट-आरोप

0 874

- Advertisement -

योगी की सरकार में जमकर हो रहा भृष्टाचार-आरोप

रिपोर्ट-अवधेश कुमार

- Advertisement -

*फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)* क्षेत्र के अन्तर्गत एक ग्राम पंचायत में देश एवं प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्राम प्रधान शिवरानी एवं सचिव श्रीकान्त पर मिल कर योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन न का आरोप लगाया है।जिम्मेदारों द्वारा सरकार की योजना को निजी योजना बना कर बिना कार्य करवाये ही सरकारी धन का बन्दरबांट करने का आरोप लगाया ।

जहाँ सरकार का नारा है कि ”बहू बेटियाँ दूर न जांए, घर में ही शौचालय बनवाएं” उ0प्र0 सरकार के इस नारे को उनके ही ग्राम प्रधान ही तार तार कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तालाब में जेसीबी से कराया गया है । इसी विषय को लेकर उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को हलफनामा सहित शिकायती पत्र 22/11/2018 को दिया । जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।