सुलतानपुर-25हजारी ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार,तो वही गंगा दशहरा पर धोपाप घाट पर हुआ बड़ा हादसा

0 261

- Advertisement -

सुलतानपुर-थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर दिनांक 12.06.2019
स्वाट टीम एवं थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा डकैती में फरार 25000रू0 का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड मे थाना अखण्डनगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 01 अदद अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा वाछित/फरार/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन में रात्री में अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसमें थानाध्यक्ष अखण्डनगर मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी रतन शर्मा मय टीम के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की थाना कादीपुर में लूट में वांछित 25000रू0 का ईनामिया अभियुक्त अखण्डनगर की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहा है। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुये एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये स्वाट टीम प्रभारी मय टीम को साथ लेकर निर्माणाधीन पुलिया देहराबारी अखण्डनगर- दोस्तपुर रोड पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की तरफ मुखबिर खास द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही ईनामिया बदमाश है । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी तो पीछे बैठे बदमाश व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से हम पुलिस वालो पर फायर कर दिया, जिससे पुलिस गाडी का शीशा टूट गया । पुलिस वाले अपने आप को बचाते हुये हिकमत अमली से सिखाये हुये तरीके से एक बारगी दबिश देकर जिस हिरासत में लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद 12बोर अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। एवं नाम पता पुछने पर अभियुक्त ने अपना नाम क्रमशः

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त
कल्लू उर्फ रामनयन पुत्र रतिलाल नि0 ग्राम अतरडिहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया
अभियुक्त से पूछ-ताछ किये जाने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि दिनांक 01.12.2018 को मैं अपने अन्य 04 साथियों के साथ संत तुलसीदास विद्यालय थाना कादीपुर के सामने एक पिकप गाड़ी जो गुटखे से भरी थी एवं लखनऊ से आ रही थी लूटी गयी थी। उक्त घटना में मेरे 02 साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है एवं पिकप वाहन पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। मैं गिरफ्तारी से बचने के लिये अभी तक फरार था।

अपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0सं0 451/18 धारा 395 भा0द0वि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 205/19 धारा 307 भा0द0वि0,3/25 आम्र्स एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

बरामदगी
1. 01 अदद अवैध तमंचा 12बोर ।
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12बोर ।
3. 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी अखण्डनगर सुल्तानपुर ।
2. उ0नि0 रतन शर्मा प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर।
3. उ0नि0 महेन्द्र कुमार राहुलनगर चौकी प्रभारी थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर।
4. उ0नि0 मुकेश कुमार सुल्तानपुर
5. आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस टीम सुल्तानपुर।
6. आरक्षी अनुराग सर्विलांस टीम सुल्तानपुर।
7. आरक्षी सुशील शुक्ला स्वाट टीम सुल्तानपुर।
8. आरक्षी राजेश वर्मा थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर।
9. आरक्षी विपिन वर्मा थाना अखण्डनगर सुल्तानपुर
10. आरक्षी अमित कुमार स्वाट टीम सुल्तानपुर
11. आरक्षी तेजभान वर्मा स्वाट टीम सुल्तानपुर
12. आ0 समरजीत स्वाट टीम सुल्तानपुर

 

(बॉक्स)

*ब्रेकिंग न्यूज*बाईट-सीओ लम्भुआ-गंगा दशहरा पर धोपाप घाट पर बड़ा हादसा।


*सुलतानपुर :* गंगा दशहरा पर धोपाप घाट पर बड़ा हादसा। स्नान के दौरान गोमती नदी में डूबे दो युवक। एक की मौत, गोताखोरों की सक्रियता से दूसरे युवक की बची जान। मेले में पुलिस-प्रशासन की ओर से लचर व्यवस्था पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।थाना क्षेत्र लम्भुआ के अन्तर्गत गोमती नदी मे डूबकर बालक के मौत के सम्बन्ध मे क्या कहते है सीओ लम्भुआ