अमेठी-शिवजी सोनी के साथ हुई लूट की खुलासा माल सहित लूटेरा गिरफ्तार–चंदन दुबे की रिपोर्ट

0 447

- Advertisement -

अमेठी।शिवजी सोनी के साथ हुई लूट की खुलासा माल सहित लूटेरा गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

संग्रामपुर पुलिस एंव सर्विलांस टीम को मिली बडी कामयाबी

पुलिस उपाधीक्षक अमेठी पीयूष कांत राय ने आज बताया कि 7 जून 2019 को शिवजी सोनी निवासी खौपुर बुजुर्ग के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है।

श्री राय ने बताया कि लूट की इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश जारी किया था।

उसी क्रम मे संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव पुलिस टीम उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव,का.विजयभान सिंह,का.अरूण प्रकाश पांडेय,अमरेन्द्र कुमार,कमल रावत एंव सर्विलांस टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव,का.जसवंत यादव ,अमित मिश्रा,अरूण पांडेय एंव अखिलेश सिंह ने लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विशाल कुमार सरोज निवासी पासिन का पुरवा माधवपुर थाना गौरीगंज को विशेषरगंज के सोईया के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया सामान जैसे पायल,अंगूठी आदि के साथ ही 315 बोर का कटटा 2 कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक पीयूष राय ने बताया कि अभियुक्त विशाल कुमार सरोज को धारा 392 के तहत जेल भेज दिया गया है।