सुलतानपुर-पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दिया सारे सवालों का बेबाकी से जबाब, बहुत मजबूती से लड़ाई में है उनका लोकसभा प्रत्याशी,

0 1,316

- Advertisement -

सुलतानपुर-पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दिया सारे सवालों का बेबाकी से जबाब, बहुत मजबूती से लड़ाई में है उनका लोकसभा प्रत्याशी,मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क जारी

- Advertisement -

पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट ने अपनी पार्टी समर्थित प्रगतशील समजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी कमला यादव के प्रचार प्रसार में लगे हुए आज शनिवार को आरिफ़ हाशमी ने शहर के वार्डों और मोहल्लों में निकल कर में सघन जनसम्पर्क कर कमला यादव के लिए वोट और सपोर्ट माँगा । कार्यालय पर पहुँची के.डी न्यूज़ टीम से मुलाकात कर अपनी बेबाकी से सवालों पर राय रखी।आरिफ़ हाशमी ने कहा सभी को बहुत ही सूझ भूझ का परिचय देने की अवश्क़ता है सभी प्रत्याशियों में कमला यादव ऐसी प्रत्याशी हैं जो लोगों के दुःख दर्द से वाक़िफ़ हैं सभी दलितों ,पिछड़ो ,मजलूमो की आवाज़ बन चुकी इस महिला को सभी वर्गों से पर्याप्त समर्थन मिल रहा है । आरिफ़ हाशमी ने कहा की नफ़रत की राजनीति करने वालों को जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी ।इस चुनाव में जनता देश हित और समाज हित के लिए वोट करे व्यक्ति हित दूर रखने की अवश्य्क्ता