अमेठी।मालती नदी पर पुल टूटने से जोखिम में पड़ी गाँव वालों की जान,परेशान ने सावधानी को देखते हुए बंद किया रास्ता
अमेठी।मालती नदी पर पुल टूटने से जोखिम में पड़ी गाँव वालों की जान,परेशान ने सावधानी को देखते हुए बंद किया रास्ता
चंदन दुबे की रिपोर्ट
हो सकती थीं कोई न कोई बड़ी घटना,पुल के बगल से था एक पुराने पुल जो हो गया था बिलकुल क्षतिग्रस्त
उसी रास्ते से लोग आ जा रहे थे लेकिन वो भी क्षतिग्रस्त हो गया था
अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक क्षेत्र के सोनारीकनु के पास बना मालती नदी का पुल टूट गया है आज से शारदीय नवरात्री आरम्भ है दर्शन करने के लिए लोग तरस रहे हजारों की सँख्या में श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर के वजाय 5किलोमीटर घूमकर मा कालिका धाम दर्शन करने आना पड़ रहा है।
माँ कालिका देवी के दर्शन के लिए तरस रहे हैं लोग जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इस पुल से प्रतिदिन लाखों आदमी आते जाते हैं।
मां कालिका धाम से विशेषरगंज मार्ग पर मालती नदी पड़ती है। इस नदी पर सुचारू तरीके से आवागमन के लिए नब्बे के दशक में पुल का निर्माण कराया गया था।जिसके चलते पुल पर यातायात बंद कर दिया गया है। पुल बंद होने से लोगों को अब पांच किलोमीटर घूम कर कालिकन अमेठी मार्ग से आना जाना पड़ रहा है।
भैरवपुर सोनारीकनू, पूरे उपाध्याय सहित दर्जनों गांवों के लोगों को पुल पर यातायात बंद होने से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण में अनियमितता बरती गई जिससे 25 वर्ष में ही पुल जर्जर हो गया।