बाराबंकी-/टिकैतनगर- गौवंशीय पशुओं का वध करके बिक्री कर रहे दो लोगों को गौमाश तथा अवशेष समेत पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा

0 100

- Advertisement -

बाराबंकी-टिकैतनगर- गौवंशीय पशुओं का वध कर व्यापार करने वाले लोगों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर ने दिखाए सख्त तेवर । प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में टिकैतनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम डालमऊ में गौवंशीय पशुओं का वध करके बिक्री कर रहे दो लोगों को गौमाश तथा अवशेष समेत रंगे हाथों धर दबोचा ।तो वही इस गैर कानूनी थंधे में लिप्त एक महिला सहित तीन अन्य लोग भाग निकले।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों व एक महिला समेत कुल छ: लोगों के विरूद्ध गौवंश अधिनियम व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार लोगों की तत्परता से खोजबीन कर रही है । सूचना पाकर थाने पहुंच पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने टिकैतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक को गौवंशीय पशु तस्करी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए ।

- Advertisement -

बुधवार की सुबह टिकैतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा को मुखबिरों ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के ग्राम डालमऊ में कुछ लोग गौमांश की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं ।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ आनन फानन में डालमऊ जा पहुंचे और गौमांश की खुले में बिक्री कर रहे ग्राम डालमऊ निवासी अली अकबर पुत्र मोहर्रम अली तथा अब्दुल हसन पुत्र फैयाज अली एंव अली अकबर की पत्नी नादिरा बानो
को गौमाश की बिक्री करते हुए दबोच लिया ।तो वहीं पुलिस के आने से अली अकबर व अब्दुल हसन के साथी तौफीक पुत्र सगीर
चांद बाबू पुत्र सगीर और पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मंगरौडा थाना टिकैतनगर व नादिरा बानो पत्नी अली अकबर निवासी डालमऊ फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से तकरीबन 25 किलो गौमाश और गौवंशीय पशु का कटा हुआ सिर तथा तराजू बांट बराबद किया और गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर थाने पहुंची और सख्ती से पूछताछ की ।पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अरी अकबर व अब्दुल हसन ने स्वीकार किया कि वे दोनों ग्राम मंगरौडा निवासी पप्पू पुत्र शब्बीर तथा चांदबाबू और तौफीक के साथ गौवंशीय पशुओं का वध करके बेचने का धंधा करते हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने प्रभारी निरीक्षक को सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए बताया कि मुल्जिमो के विरूद्ध एन एस ए की कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्टर सैफ मुख्तार