निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट किये गये नामित।

0 335

- Advertisement -

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट किये गये नामित।

     सुलतानपुर 30 मार्च/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) रवीश गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत आयोग द्वारा एक जनपद के समस्त विकास खण्डों में चारों पदो ंके निर्वाचन एक ही चरण में  सम्पन्न कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। तत्क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों के पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में नामांकन से लेकर मतगणना तक मा0 राज्य निर्वाचन के दिशा/निर्देशों का अनुपालन कराते हुए आवंटित विकास खण्डों में समस्त निर्वाचन व्यस्थाओं/कार्यों को निपष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त  किया गया है। 
     उन्होंने बताया कि सुपर जोनल मजिस्ट्र/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स विकास खण्ड दूबेपुर, कुड़वार, बल्दीराय, धनपतगंज कूरेभार, जोन मुख्यालय कुड़वार, है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, विकास खण्ड जयसिंहपुर मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अखण्डनगर, जोन मुख्यालय जयसिंहपुर है तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, विकास खण्ड भदैंयाॅ, लम्भुआ, प्रतापपुर कमैचा, करौदीकलां, कादीपुर, जोन मुख्यालय करौंदीकला है।
    उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारियों/सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को आवश्यकतानुसार आवंटित विकास खण्डों में अपने-अपने दायित्वों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 

: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का किया गया गठन।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 30 मार्च/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0), हर्षदेव पाण्डेय ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) के अनुमोदन 26 मार्च, 2021 के  क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021  में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 मे निर्वाचन व्यय लेखे की जाॅच के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में निम्नांकित विवरण के अनुसार जिला स्तरीय तथा तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय किये जाने वाली धनराशि के निर्वाचन व्यय लेखे की जाॅच की जायेगाी। 
   जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष,  जिलाधिकारी, सदस्य मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी नामित हैं। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के अधीनस्थ जिलाधिकारी द्वारा नामित सहायक का नाम व पदनाम जिला लेखा परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि सुलतानुपर अरविन्द कुमार मो0नं-8840405281,  पी0 राम सहायक कोषाधिकारी, सुलतानपुर मो0नं0-7415878666, राम सहाय, सहायक कोषाधिकारी सुलतानपुर मो0नं0-8765923688 नामित किये गये हैं। 
    तहसील स्तरीय अनुश्रवण समिति में नामित अधिकारी का नाम व पद नाम अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी सदर, सदस्य तहसीलदार सदर, सदस्य, लेखाधिकारी के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर चरन मधुकर शुक्ला मो0नं0-9838175649 व सहायक का नाम व पद नाम का0 अधी0 के0एन0आई0टी0 सुलतानपुर अजहर अंसारी, मो0नं0-9415610234, का0 जि0 नि0 सुलतानपुर छोटेलाल, मो0नं0-9451534597, बल्दीराय में अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी बल्दीराय, सदस्य, तहसीलदार बल्दीराय, सदस्य, वित्तीय परामर्शदाता का0 जिला पंचायत सुलतानपुर राजेन्द्र सिंह, मो0 नं0-9415066331, सहायक का नाम व पद नाम लेखाकार का0 जिला पंचायत विनोद मिश्रा, मो0नं0-9918422221, का0 जि0वि0नि0 शिव प्रताप सिंह, मो0नं0-9956244976, जयसिंहपुर में अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, जयसिंहपुर, सदस्य, तहसीलदार जयसिंहपुर, सदस्य, लेखाकार माध्यमिक शिक्षा अमित मिश्रा, मो0नं0- 7007618659, लम्भुआ में अध्यक्ष उप जिलाधिकारी लम्भुआ, सदस्य तहसीदार लम्भुआ, सदस्य, लेखाधिकारी का0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, मो0न0-8840545826, सहायक का नाम व पद नाम लेखाकार का0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यनारायन, मो0नं0-9415821683, का0 वाणिज्य कर राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मो0नं0-9565425684, कादीपुर में अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी कादीपुर, सदस्य तहसीलदार कादीपुर, सदस्य, सहायक लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा रामयश यादव, मो0नं0-9454222200, सहायक का नाम व पद नाम का0 जि0वि0नि0 राम प्रकाश पाण्डेय, मो0नं0-9415156834,  वरिष्ठ सहायक कार्यालय लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा राम कुमार, मो0नं0-9956278233 है। 

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने उपरोक्त समिति द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार आदि से सम्बन्धित व्यय प्रत्येक अभ्यर्थी के निर्धारित व्यय लेखा रजिस्टर और साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव हेतु अध्यक्ष के मार्गदशन में कार्य किाय जायेगा।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं अन्य जनसुनवाई के कार्यक्रमों को किया गया स्थगित।

   सुलतानपुर 30 मार्च/ अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुलतानपुर राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 की अधिसूचना संख्या-709 /रा0नि0आ0अनु0-3 /पं0 / 20-21/2021  निर्गत किये जाने  के साथ प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया  प्रारम्भ हो गयी है। 

उन्होंने बताया कि निर्वाचन की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित जो अन्य दिवस निर्धारित हैं, का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक न किया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


शादियों में बढ़ते दहेज पर काज़ी ए शहर मौलाना ने बैठक कर जारी किया फतवा,ऐसे कार्यक्रमों में शरीक होने पर होगी कार्यवाही, देखे पूरी खबर


जब #पेट्रोलपंप पर धूं धूं कर जल उठी कार,तो सभी के होश हो गए पस्त,आगे हुआ क्या देखे खबर।


होली में सरहंगों ने उत्पात मचा कर पहुँची पुलिस से छुड़ाया अभियुक्त को,कई थानों की फोर्स मौके पर


अब #बृंदाबन की नही #सुल्तानपुर की भी देखे होली,आप रह जाएंगे दंग।