आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दहशत व आतंक फैलाने के सम्बन्ध में 16 लोगों पर हुई कार्यवाही।

0 270

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गोवध/वांछित/वारण्टी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट संख्या-49
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.03.2021

- Advertisement -

प्र0नि0 गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बनारसी पुत्र भदही नि0- सुनारा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गोवंश पशु को क्रूरता पूर्वक गोवध हेतु ले जा रहे 7 अदद गोवंश पशु के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/2021 धारा 3/5a/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

प्र0नि0 को0नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 162/21 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अजीम पुत्र मोईन नि0- लाला का पुरवा, व मु0अ0सं0 -179/21 धारा- 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित रोशन पुत्र उमर नि0- नवीपुर डिहवा, थाना- को0नगर, जनपद –सुलतानपुर को सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

प्र0नि0 को0नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 184/21 धारा- 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश पुत्र कृपाशंकर मिश्रा नि0- सोनावा, थाना- चांदा, जनपद- सुलतानपुर को चोरी के 2300 रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम भांटी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर में प्रधान पद की प्रबल उम्मीदवार दहशत व आतंक फैलाने के सम्बन्ध में 16 नफर अभि0गणों को दिनांक 06.03.2021 को थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।

बरामद

  1. 05 अदद मो0साइकिल
  2. एक अदद बलेनो कार के पेपर न होने के कारण सभी गाड़ियों को धारा 207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया । नाम पता अभियुक्त गणः-
  3. राणा प्रताप सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी रामनगर इमिलिया थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र लगभग 24 वर्ष
  4. मो0 अब्बास पुत्र मोईद अहमद निवासी कस्बा पांचोपीरन थाना को0नगर सुलतानपुर उम्र लगभग 21 वर्ष
  5. राज शर्मा पुत्र अरविन्द कुमार शर्मा निवासी अमहट थाना को0 नगर सुलतानपुर उम्र लगभग 20 वर्ष
  6. मोहम्मद सहीम खान पुत्र मो0 मोकिम खान निवासी बहादुरपुर (गभड़िया) थाना को0 नगर सुलतानपुर उम्र लगभग 27 वर्ष
  7. शुभम शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार शर्मा निवासी हयातनगर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र लगभग 22 वर्ष
  8. महेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 नरेन्द्र चौहान निवासी टियरी मछरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र लगभग 24 वर्ष
  9. अमित तिवारी पुत्र बसन्त तिवारी निवासी सोनारा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र लगभग 24 वर्ष
  10. सुनील कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी टियरी मछरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र लगभग 21 वर्ष
  11. अभि पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी पीढ़ी चौराहा (बझना) थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र लगभग 19 वर्ष
  12. मोलू सिंह पुत्र हरगोविन्द सिंह निवासी हड़हा थाना लम्भुआ सुलतानपुर उम्र लगभग 20 वर्ष
  13. राहुल यादव पुत्र बलीराम यादव निवासी छिड़ा थाना पीपरपुर अमेठी उम्र लगभग 23 वर्ष
  14. अवनीश मिश्रा पुत्र शिव प्रकाश मिश्रा निवासी रामगंज थाना पीपरपुर अमेठी उम्र लगभग 19 वर्ष
  15. विभव सिंह पुत्र राम सहाय सिंह निवासी दशईपुर थाना पीपरपुर अमेठी उम्र लगभग 20 वर्ष
  16. ओम तिवारी पुत्र कृष्ण मणि तिवारी निवासी भदहवां कल्याणपुर थाना पीपरपुर अमेठी उम्र लगभग 21 वर्ष
  17. रिषभ सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी कल्याणपुर थाना पीपरपुर अमेठी उम्र लगभग 19 वर्ष
  18. रिषभ तिवारी पुत्र दिलीप कुमार तिवारी निवासी सोनरा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र लगभग 19 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 कृष्णचन्द यादव
  2. उ0नि0 शारदेन्दू दूबे
  3. हे0का0 जमशेद खां
  4. हे0का0 देव प्रकाश दूबे
  5. हे0का0 सन्तोष सिंह
  6. का0 रमेश कुमार गौड़
  7. का0 सिन्टू यादव
  8. का0 बृजेश कुमार द्विवेदी
  9. का0 अंकुश
  10. का0 नरसिंह

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर से 06, थाना गोसाईगंज से 01, थाना दोस्तपुर से 05, थाना कादीपुर से 03, थाना कुडवार से 03, थाना को0नगर से 02, थाना चांदा से 06, थाना कूरेभार से 02, थाना लम्भुआ से 01 कुल 29 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


पंचायत चुनाव की डेटा में हुई हैं गड़बड़ी इसकी मैंने कर दी है शिकायत-मेनका गांधी