#सुल्तानपुर-बजट उत्तर प्रदेश के चौतरफा विकास में मील का पत्थर साबित होगा-डाॅ आरए. वर्मा
बजट उत्तर प्रदेश के चौतरफा विकास में मील का पत्थर साबित होगा : डाॅ आरए. वर्मा
सुलतानपुर।सोमवार को यूपी विधानसभा में प्रस्तुत अब तक के सबसे बड़े व पेपरलेस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा हमारी सरकार ने लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है। सरकार का फोकस प्रदेश के हर कोने के विकास का है।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने कुल 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का बजट पेश किया।जो बीते वर्ष की अपेक्षा 38 हजार करोड़ रुपया ज़्यादा का है।बजट में हर घर को बिजली , हर गांव को सड़क तथा बेघर को आवास देने पर फोकस किया गया है।इस बजट में शहरों को भी स्मार्ट बनाने के लिए प्रावधान किये गये हैं। बजट में किसान युवा एवं महिला सभी को प्राथमिकता दी गयी है।इस बजट में प्रदेश के चतुर्दिक विकास का संकल्प झलकता हैं।यह बजट प्रदेश के चौतरफा विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, काशी क्षेत्र मंत्री बबिता तिवारी एवं भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट प्रदेश के चतुर्मुखी विकास का खाका खींचता है।इस बजट में कृषि और अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए कई सौगाते दी गयी है।बजट में 200 करोड़ रूपये की महिला सामर्थ्य योजना की शुरुआत की गई है।16 जिलों में PPP मॉडल से नए मेडिकल कॉलेज खोलने, हर मण्डल में सैनिक स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है।बजट में हर घर पानी और हर हाथ में काम देने का लक्ष्य तय किया गया है।किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा, रियायती दरों पर किसानों को फसली ॠण देने तथा 15000 सोलर पम्प की स्थापना का प्रावधान बजट में किया गया है।बजट में किसान पेंशन के लिए 3100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयीं हैं।सरकार ने वकीलों के चैम्बर, युवा वकीलों को आर्थिक मदद देने का बजट में प्रावधान किया है. बजट में किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।शहर में 24 घंटे, तहसील में 21घंटे तथा गांव में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया है।