अयोध्या-बोतल से बाहर निकला 1500000 के अलावा 10% जनता के अनुदान का जिन

0 271

- Advertisement -

मनोज तिवारी जिला संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

बोतल से बाहर निकला 1500000 के अलावा 10% जनता के अनुदान का जिन

- Advertisement -

मामला 2009 /10 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में स्वजलधारा पेयजल योजना का

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मायावती के कार्यकाल में विश्व बैंक द्वारा पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए फैजाबाद जिले के 15 ग्राम पंचायतों का स्वच्छ पेयजल योजना एवं स्वच्छता समिति के द्वारा यह योजना संचालित की गई थी कि पानी के लिए हैंड पंप चलाने की जरूरत नहीं बाजार वासियों व ग्रामीणों को टोटी ही पानी देगी लेकिन सी के तहत वर्तमान में फैजाबाद जनपद का नाम बदलकर भाजपा सरकार में अयोध्या किया गया भाजपा की सरकार भी है जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन का वादा करती है लेकिन रामपुर भगन में यह योजना मात्र कागजों में सिमट कर रह गई घोटाले की भेंट चढ़ गई इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिल रहा है इस भीषण गर्मी के मौसम में लोग पानी की समस्या  से परेशान हैं किंतु किसी के घर ना तो ड्यूटी लगी ना ही किसी को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल रहा है हमारे ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी ने जब इसकी जमीनी हकीकत पक्षी तो ग्रामीणों ने सारे धनहा जमकर लेने की बात बताई तथा भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाली भाजपा के शासन में भी इस घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में है इस पर भी सवाल खड़े किए दिनांक 27 अप्रैल 2012 को तत्कालीन खंड विकास अधिकारी बीकापुर में कार्यालय जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति फैजाबाद को पत्रांक संख्या 267  द्वारा जिला विकास अधिकारी सदस्य सचिव जिला पेयजल योजना श्री कृष्ण तिवारी को सौंपी जिसमें पत्रांक 2802 स्वजलधारा रामपुर भगन 2009 10 दिनांक 3010 2009 का संदर्भ ग्रहण करने का उल्लेख किया था तकनीकी सलाहकार की सत्यापन रिपोर्ट दिनांक 7 अक्टूबर 2009 के अनुसार डीपीआर द्वारा निर्धारित दर एवं सामग्री की तुलना में रुपए 265000 654 अधिक बे किया गया दिखाया गया जिस रिपोर्ट की सत्यापन पत्र तत्कालीन जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण तिवारी ने मांगी थी तत्कालीन तकनीकी सलाहकार द्वारा 7 अक्टूबर 2009 के अनुसार 6मिनी पंप वाटर सप्लाई के सापेक्ष तीन पंप हाउस का निर्माण कराया गया था तीनों पर 10 पीवीसी तकिया आदि स्थापित की गई थी शेष तीन जगहों दिखावे के लिए सिर्फ बोरिंग कर दी गई थी खैर कुछ भी हो मात्र 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस घोटाले में कोई कार्रवाई अभी तक सुनिश्चित नहीं कराई जा   सकी गर्मी के इस भीषण मौसम में जहां पशु पक्षी आम जनमानस जीव जंतु पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं वहीं घोटालेबाज अपने घरों में इस योजना का लाभ बखूबी मस्ती से ले रहे हैं जनता का 10% धन का अनुदान भी गायब हो गया व शासन की मंशा ध्वस्त हो गई लेकिन घोटालेबाज ओं के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लोगों की मांग है कि दोषियों को सजा मिले तथा घोटाले की पैसे की रिकवरी हो रामपुर भगन ग्राम पंचायत के भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ विजय बहादुर तिवारी व्यापार मंडल संरक्षक केशव राम वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा गांव निवासी सतीश पांडे दिनेश तिवारी शंकर प्रसाद तिवारी आदि दर्जनों लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है

अयोध्या से ब्यूरो रिपोर्ट मनोज तिवारी 9984 57 650 5