Sultanpur News :- चार साल से खुद को ‘जिंदा’ साबित होने की लड़ाई लड़ रहा है बुजुर्ग।जेठ माह के अंतिम मंगलवार को कलेक्ट्रेट के यूपी 44 अधिवक्ता चैंबर पर बंटा प्रसाद।दखिनवारा चौराहे पर हुआ सड़क हादसा।दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार।

0 84

- Advertisement -

*सुलतानपुर। दलित महाराजदीन की हत्या के केस में स्पेशल कोर्ट से दो आरोपियो की जमानत खारिज। हत्यारोपी विमल दूबे उर्फ जिगर व नागेन्द्र दूबे उर्फ सिंटू की जमानत अर्जी स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट संध्या चौधरी की अदालत ने की खारिज। काम के लिए न सुनने के चलते आरोपियो ने घर मे घुसकर किया था गाली-गलौज व दलित महाराजदीन पर लोहे की राड से किया था हमला,उनके बेटे अमरनाथ को भी कर दिया था लहूलुहान*

*घटना में घायल महाराजदीन की बलरामपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पांचवे दिन हो गई थी मौत। मामले में चोटहिल अमरनाथ की पत्नी ज्ञानमती की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में बीते 19 मार्च को दर्ज हुआ था मुकदमा। तत्कालीन थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के कार्यकाल में वारदात को दिया गया था अंजाम। घटना के विरोध को लेकर सड़क जामकर हुआ था प्रदर्शन। कोतवाली देहात थाने के घासीपुर गांव का है मामला*

- Advertisement -

*मामले में जेल भेजे गए आरोपियो में से दो आरोपियो की तरफ से स्पेशल कोर्ट में पेश की गई थी जमानत अर्जी। बचाव पक्ष ने आरोपियो को बेकसूर बताते हुए की थी जमानत की मांग। वहीं विशेष लोक अभियोजक सुशील उपाध्याय ने आरोपियों के जरिये की गई घटना को अत्यंत गम्भीर बताते हुए एवं उनकी सक्रिय भूमिका बताते हुए जमानत पर जताया विरोध। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात अदालत ने आरोपियो की जमानत अर्जी कर दी खारिज। करीब ढाई महीने से जेल में कट रही आरोपियों की जिंदगी*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*

[*जेठ माह के अंतिम मंगलवार को कलेक्ट्रेट के यूपी 44 अधिवक्ता चैंबर पर भक्तों को एसडीएम सदर व चेयर पर्सन ने वितरित किया देशी घी लड्डू*

सुल्तानपुर। जेठ माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान जी का पूजन अर्चन कर भोग लगाते हुए लड्डू वितरित किया गया।
लड्डू प्रसाद का वितरण कलेक्ट्रेट स्थित UP44 अधिवक्ता चैंबर में सेवानिवृत्त जिला जज आरपी शुक्ल (चेयर पर्सन बेंच आफ मजिस्ट्रेट) व एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने हनुमान जी को माला चढ़ा कर भोग लगाया।तत्पश्चात संकल्प के अनुसार सवा पांच किलो देशी घी का लड्डू सैकड़ों भक्तों को वितरित किया गया।आयोजक मंडल में अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय,अनुराग द्विवेदी पत्रकार,अजय तिवारी,चंद्रमणि पांडेय,विजय सिंह,अमित यादव व शेष पांडेय,नीतीश कुमार शामिल रहे।

[ *सुलतानपुर। कोतवाली देहात के निरीक्षक अखण्डदेव मिश्र व थाना प्रभारी के जरिये विवाहिता को मौत के घाट उतारने के आरोपियों को संरक्षण देने का मामला आया सामने। सीजेएम कोर्ट के आदेश के 24 दिन बाद भी आरोपियो पर एफआईआर न दर्ज करने का है आरोप। बीते 17 मई को सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने का दिया था आदेश। आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व निष्पक्ष जांच का हुआ है आदेश। कोतवाली देहात थाना प्रभारी अखण्ड देव मिश्र के जरिये इतने गम्भीर मामले में तहरीर मिलने के बाद भी एफआईआर न करने पर मृतका के भाई ने ली थी कोर्ट की शरण। कोर्ट ने 13 जून के लिए थाना प्रभारी से किया है जवाब-तलब*

*अभियोगी महताब शेख के आरोप के मुताबिक करीब 13 वर्ष पूर्व उसकी बहन साफिया बानो की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित छतौना निवासी आरोपी जुनैद अहमद उर्फ अत्तन के साथ हुई थी शादी। जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित बहरीपुर निवासी महताब शेख के मुताबिक पति जुनैद का अपने भाभी के साथ ज्यादा रहता था लगाव,जिसको लेकर अक्सर होता था विवाद। घटना के पहले सऊदी अरब से आये जुनैद ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साफिया बानो के साथ किया था विवाद और सबक सिखाने की दी थी धमकी। आरोप के मुताबिक शादी के करीब 13 साल बाद साफिया हुई थी प्रेग्नेंट,लेकिन जुनैद व उसकी भाभी नहीं दिख रहे थे खुश। आरोप के मुताबिक साफिया के बच्चा न पैदा होने के बारे में बात होने पर आरोपी साईबा बानो अपनो बच्चों को गोद लेने की कहती थी बात*

*आरोप के मुताबिक साफिया के प्रेग्नेंट होने की सूचना मिलने के मात्र कुछ दिनों बाद ही बीते 13 अप्रैल को पंखे के सहारे दुपट्टे से बंधी हुई हुई मिली थी साफिया की लाश। मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करीब एक महीने का गर्भ ठहरने की हुई है पुष्टि। आरोपी ससुराली जन अपने ही घर मे मृत हुई साफिया के जरिये सुसाइड की कह रहे थे बात। लेकिन जिस साफिया ने शादी के 13 साल बाद तक बच्चा न पैदा होने पर अवसाद में आकर नहीं उठाया कोई कदम तो आखिर प्रेग्नेंट होने की खुशी होने के बावजूद स्वयं को क्यों लगाएगी मौत को गले,उठ रहे गम्भीर सवाल। मृतका के भाई ने आरोपियों के खिलाफ अपनी बहन को साजिशन मार डालने का लगाया है आरोप। मामले में तहरीर मिलने के बाद भी जांच के नाम पर जौनपुर निवासी अभियोगी महताब को कई दिनों तक दौड़ाते रहे एसओ अखण्डदेव मिश्र। अभियोगी के मुताबिक थाने पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय मनमुताबिक तहरीर भी बदलने का दिया जा रहा था सुझाव,फिलहाल अभियोगी ने बहन की मौत के साथ नहीं किया कोई समझौता*

*आरोप के मुताबिक आरोपियों की भूमिका व साफिया की मौत को लेकर एसओ बिना एफआईआर दर्ज किये व बिना जांच किये ही अपने हिसाब से घटना की व्याख्या करते हुए मुकदमा दर्ज करने में कर रहे थे टाल-मटोल। कस्टोडियन डेथ से जुड़े मामले में थाने पर बार-बार दौड़ने के बाद मुकदमा न लिखे जाने पर महताब ने सीजेएम कोर्ट में पेश की थी अर्जी। सीजेएम नवनीत सिंह मामले में संज्ञान लेते हुए तीनो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराने के लिए थाना प्रभारी कोतवाली देहात को दिया आदेश। कोतवाली देहात पुलिस के जरिये कुछमुछ गांव से जुड़े पति-पत्नी के बीच लम्बे समय से चल रहे विवाद में बच्चों की जबरन कस्टडी दिलाने को लेकर नियम कानून को ताक पर रख विशेष रुचि लेने का मामला भी आ रहा सामने*

[ *ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर ।चार साल से खुद को ‘जिंदा’ साबित करने की लड़ाई लड़ रहे राम प्रसाद पहुँचे हाईकोर्ट, प्रशासन को तीन महीने में फैसला सुनाने का आदेश।बल्दीराय तहसील के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी राम प्रसाद यादव को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था।सड़क चौड़ीकरण मुआवजे में धोखाधड़ी के चलते हुई फर्जी मृत्यु दर्ज।राम प्रसाद ने डीएम, मंत्री, सांसद और सीएम तक की चौखट खटखटाई, नहीं मिला न्याय।अब हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, तहसीलदार को 3 माह में निस्तारण का आदेश जारी।पीड़ित राम प्रसाद बोले,मैं जिंदा हूं, फिर भी फाइलों में मरा हुआ हूं इंसाफ चाहिए।

कूरेभार / सुल्तानपुर –*दखिनवारा चौराहे पर हुआ सड़क हादसा*

दर्शनार्थियों का वाहन टकराया कई लोग गंभीर रूप से जख्मी कूरेभार थाना अध्यक्ष घटनास्थल के लिए हुए रवाना घटना का कारण एवं घटना में जख्मी लोगों का जांच के बाद पता चल पाएगा फिलहाल दुर्घटना बड़ी बताई जा रही है कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी जखमी होने की खबर हैं, महाराष्ट्र के बताए जा रहे दर्शानार्थी।

 

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–विजेथुआ महावीरन धाम से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार। लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। बाइक सवार तीनों घायलों को भेजा गया सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय। घायलों की पहचान गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरई निवासी राजपति निषाद, विजय निषाद और आकाश निषाद के रूप में। मोतिगरपुर कोतवाल विजय सिंह बोले, घायलों का कराया जा रहा है उपचार।

 

*ब्रेकिंग न्यूज़*–सुल्तानपुर ।चार साल से खुद को ‘जिंदा’ साबित करने की लड़ाई लड़ रहे राम प्रसाद पहुँचे हाईकोर्ट,

प्रशासन को तीन महीने में फैसला सुनाने का आदेश।बल्दीराय तहसील के गौहनिया मजरे हलियापुर निवासी राम प्रसाद यादव को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था।सड़क चौड़ीकरण मुआवजे में धोखाधड़ी के चलते हुई फर्जी मृत्यु दर्ज।राम प्रसाद ने डीएम, मंत्री, सांसद और सीएम तक की चौखट खटखटाई, नहीं मिला न्याय।अब हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, तहसीलदार को 3 माह में निस्तारण का आदेश जारी।पीड़ित राम प्रसाद बोले,मैं जिंदा हूं, फिर भी फाइलों में मरा हुआ हूं इंसाफ चाहिए।

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest