Sultanpur News :- गोमती नदी में मछली का शिकार करने पर अभी होगी कार्यवाही,हरौरा में बीती रात शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग।

0 103

- Advertisement -

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में अवश्य करें डी एम

- Advertisement -

सुलतानपुर /जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में तहसील सभागार जयसिंहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। * जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरान्त कुल-19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्रों में कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर भेजकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अन्य अवशेष प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि शिकायतों का निस्तारण कर एक सप्ताह के अन्दर कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के कुल 139 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 19 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये।
———————————-
*महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई 11 जून को।*

सुलतानपुर 09 जून/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि मा0 सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से मा0 सदस्य, श्रीमती प्रभात के द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित जन-सुनवाई दिनांक 11.06.2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे की जायेगी।
————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

[ *भीषण अग्निकांड*-सुल्तानपुर।धनपतगंज थाना क्षेत्र के हरौरा में बीती रात शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग। हरौरा बाजार में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने सोनू शू पैलेस नामक जूते-चप्पल की दुकान को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में दो बाइक,एक साइकिल, कपड़े, बर्तन और लाखों के जूते-चप्पल स्वाहा हो गए। आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाड़ियों को दो घंटे से ज्यादा वक्त लगा।दुकान आग की लपटों के बीच पड़ोसियों की मदद से परिवार को छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया।कस्बे में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है।

[ *बिग ब्रेकिंग*-सुल्तानपुर।बीती रात हुए अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में।हत्या के पीछे आया जमीनी विवाद।लगभग 39 साल से चल रहा था जमीन का विवाद।पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट से आया था निर्णय।अखंड नगर थाना क्षेत्र के मरूई किशुनदासपुर से जुड़ा मामला।एसपी कुंवर अनुपम सिंह की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।बीती रात अखंडनगर प्रभारी निरीक्षक रहे महेंद्र प्रताप सिंह किए गए निलंबित।उनके स्थान पर दीपक कुशवाहा ने संभाली थाने की कमान।

[ *भारतीय वॉलीबाल संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला वॉलीबाल संघ ने दी बधाई*

सुल्तानपुर l जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय वॉलीबाल महासंघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ,महासचिव रामानंद चौधरी एवं कोषाध्यक्ष हरि सिंह चौहान समेत समस्त कार्यकारिणी के निर्वाचन पर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन सुल्तानपुर की तरफ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम मे वॉलीबाल खिलाडियों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बधाई दी गयी l साथ ही यूपी वॉलीबाल एसोशिएशन् के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी के बेहतरीन प्रतिनिधित्व के लिए जिला वॉलीबाल संघ ने अपनी आस्था जताई और बधाई दी , आज आयोजित कार्यक्रम में जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, उप सचिव रणधीर सिंह, स्टेडियम कोच प्रवीण यादव, राहुल तिवारी, अज़ीम, राष्ट्रीय खिलाडी जीशान, करण सिंह, जानसी सिंह, राना यादव, मो सईद मौजूद रहे, राष्ट्रीय इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष चंद्रभद्र सिंह सोनू पूर्व विधायक , सचिव एस एन सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, रविंद्र सिंह,रामेंद्र सिंह राणा, सैयद नूर अली, चंदन नारायण सिंह,सर्वेश सिंह, दिनेश तिवारी नाना, ने बधाई दी l

[ *सुलतानपुर। दलित महाराजदीन की हत्या के केस में स्पेशल कोर्ट से दो आरोपियो की जमानत खारिज। हत्यारोपी विमल दूबे उर्फ जिगर व नागेन्द्र दूबे उर्फ सिंटू की जमानत अर्जी स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट संध्या चौधरी की अदालत ने की खारिज। काम के लिए न सुनने के चलते आरोपियो ने घर मे घुसकर किया था गाली-गलौज व दलित महाराजदीन पर लोहे की राड से किया था हमला,उनके बेटे अमरनाथ को भी कर दिया था लहूलुहान*

*घटना में घायल महाराजदीन की बलरामपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पांचवे दिन हो गई थी मौत। मामले में चोटहिल अमरनाथ की पत्नी ज्ञानमती की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में बीते 19 मार्च को दर्ज हुआ था मुकदमा। तत्कालीन थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के कार्यकाल में वारदात को दिया गया था अंजाम। घटना के विरोध को लेकर सड़क जामकर हुआ था प्रदर्शन। कोतवाली देहात थाने के घासीपुर गांव का है मामला*

*मामले में जेल भेजे गए आरोपियो में से दो आरोपियो की तरफ से स्पेशल कोर्ट में पेश की गई थी जमानत अर्जी। बचाव पक्ष ने आरोपियो को बेकसूर बताते हुए की थी जमानत की मांग। वहीं विशेष लोक अभियोजक सुशील उपाध्याय ने आरोपियों के जरिये की गई घटना को अत्यंत गम्भीर बताते हुए एवं उनकी सक्रिय भूमिका बताते हुए जमानत पर जताया विरोध। उभय पक्षो को सुनने के पश्चात अदालत ने आरोपियो की जमानत अर्जी कर दी खारिज। करीब ढाई महीने से जेल में कट रही आरोपियों की जिंदगी*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*

[ *गोमती नदी में मछली का शिकार 1 जून से 31 अगस्त तक दंडनीय अपराध…*

सुल्तानपुर-मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सुल्तानपुर रमाकांत पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।
जिसमे गोमती नदी में मछलियों के संवर्धन हेतु नदी में *1 जून से 31 अगस्त* तक शिकार पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त अवधि में यदि कोई व्यक्ति मछलियों का शिकार करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के अधिनियम 1948 के तहत दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

*Sultanpur News–दिनदहाड़े चौक घंटाघर क्षेत्र में टप्पेबाजी,बीती रात अधिवक्ता की नृशंस तरीके से हत्या।आवारा कुत्ते ने तीन नागरिक और लगभग चार बकरियों को किया लहूलुहान।*

Sultanpur News–दिनदहाड़े चौक घंटाघर क्षेत्र में टप्पेबाजी,बीती रात अधिवक्ता की नृशंस तरीके से हत्या।आवारा कुत्ते ने तीन नागरिक और लगभग चार बकरियों को किया लहूलुहान।

*साथ ही देखे जनपद की तमाम अपडेट खबरें, सिर्फ KD NEWS लावइ पर।*