Sultanpur News :- ई रिक्शा के सभी बैटरी पर फेरा हाथ,गांव में लगी आग। आधा दर्जन पशु झुलसे। समाजसेवी की पुण्यतिथि पर शर्वत वितरण हुआ कार्यक्रम।डिप्टी सीएम के दरबार पहुंचा बालमपुर का मामला। जिले में आंधी तूफान का आया कहर।
- Advertisement -
*विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज*
- Advertisement -
* *देहात कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला*
सुल्तानपुर। दहेज़ की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया है। करीब दो साल पहले हुई थी शादी। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि। बोले, दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
[ सुलतानपुर – कूरेभार पुलिसिंग की खुली पोल,देर रात चोरों ने ई रिक्शा के सभी बैटरी पर फेरा हाथ,नेशनल हाईवे 330 कस्बे से ई रिक्शा के बैटरी पर फेरा हाथ, नाइट पुलिसिंग की गस्त पर उठ रहे है सवाल,कागजों पर हो रही है नाइट पुलिसिंग,मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज कस्बे से संबंधित।
[ सुल्तानपुर–जहां देर रात नीलगाय की चपेट में आने से कुड़वार थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पलटी, तो वही कूरेभार थाना क्षेत्र के बन्दरहा गांव के पास नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग हुए जख्मी,धुंधु गांव के हैं घायल युवक,। वही दूसरी थाना क्षेत्र में कार सवार युवक सलमान की हुई मौत, कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा के पास हुआ था हादसा
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग* –बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के मारूई कृषनदासपुर गांव में लगी आग। आधा दर्जन पशु झुलसे, तीन की मौत, मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर पुलिस। बारात में पटाके छोड़ने से निकली चिंगारी, लगी आग। दमकल वाहनों ने गांव वालों की मदद से आग पर पाया काबू। घटनास्थल पर नहीं पहुंचे अखण्डनगर पशु-चिकित्सक, ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त।
[ ब्रेकिंग सुलतानपुर –खाकी पर हमला करने वालों की आखिर अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं चर्चाओं का बाजार गर्म।
कोतवाली दोहात के थाना क्षेत्र बालमपुर का है मामला, बिना अनुमति बनाई जा रही थी बहुमंजिला मस्जिद।
थाने के एस आई मनोज सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ था दस दिन पहले गम्भीर धाराओं में मुकदमा।
जांच करने गयी पुलिस टीम पर दबंगों द्बारा लाठी डण्डा लेकर दौडाये जाने का तहरीर में है जिक्र।
बावजूद इसके क्यों नही हुई अभी दबंगों की गिरफ्तारी। कोतवाली देहात पुलिसिंग की खुल रही पोल।
मन्दिर के बगल आनन फानन में आबादी की जमीन पर बन रही बिना अनुमति बहुमंजिला मस्जिद का मामला।
क्षेत्राधिकारी लंभुआ मीडिया के सवाल पर करते रहे टाल मटोल जताते रहे अनभिज्ञता, बाद में कहा होगी गिरफ्तारी।
[ समाजसेवी की पुण्यतिथि पर शर्वत वितरण कार्यक्रम –
—————————————-
कूरेभार -सुलतानपुर।
भीषण गर्मी से जूझते राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से शनिवार को स्व.लक्ष्मी नारायण मिश्र की 19वी पुण्य तिथि के अवसर पर कूरेभार के पुरखीपुर चौराहे पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी शतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि पिता की प्रेरणा से प्रति वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर शर्वत वितरण का आयोजन किया जाता है। वह समाज सेवा और जन कल्याण के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे। उनकी पुण्य तिथि पर आयोजित यह आयोजन उनकी सेवा भावना को और आगे बढ़ाने का प्रयास है। अंत में उपस्थित सभी जनों ने स्व.लक्ष्मी नारायण मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान का स्मरण किया । इस अवसर पर सुधीर चंद्र मिश्र, शरदचन्द्र मिश्र, डाक्टर वेद प्रकाश मिश्र ,इंद्र प्रकाश तिवारी,राजकरण तिवारी, कल्प नाथ तिवारी, पूर्व प्रधान रमेश वर्मा, शिवाकांत तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राम सुरेश वर्मा,प्रधान राधे श्याम वर्मा, प्रधान राजेंद्र कुमार (पिंटू), संदीप तिवारी, बरिष्ठ पत्रकार इंद्र नारायण तिवारी, नीरज सिंह, कमल नयन तिवारी, अरुण मिश्र, सूरज विश्वास, धर्म राज दूबे समेत क्षेत्र के पत्रकार साथियों के अलावा सैकड़ों बरिष्ठ लोग मौजूद रहे। आयोजक बरिष्ठ पत्रकार सुशील चंद्र मिश्र ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
[ *जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित*
कुल 54,378 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें 9,404 छात्राएं शामिल हैं।
ऑल इंडिया टॉपर: राजित गुप्ता (IIT दिल्ली ज़ोन) 332/360 अंक
महिला टॉपर: देवदत्ता माजी (IIT खड़गपुर ज़ोन) 312/360 अंक
कुल 1.8 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
परीक्षा 18 मई को देशभर के 230 शहरों के 712 केंद्रों पर आयोजित हुई।
इस वर्ष परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर ने किया।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
जिले में आंधी तूफान का कहर, दर्जन भर से अधिक पेड़ गिरे। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग और लखनऊ बलिया राजमार्ग पर कई पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित। कलेक्ट्रेट के पार्किंग में कई पेड़ हुए धराशाई। आंधी और बारिश से कई स्थानों पर बिजली के तार गिरे, बिजली आपूर्ति बाधित। अधीक्षण अभियंता द्वारा मरम्मत टीम को किया गया अलर्ट। राजमार्ग पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारी हुए अलर्ट।
विकास भवन में धराशाई हुई प्रेरणा कैंटीन
जिला पंचायत परिसर में धराशाई हुए पेड़।
*डिप्टी सीएम के दरबार पहुंचा बालमपुर का मामला*
*पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की नहीं हुईं गिरफ्तारी*
*मंदिर पुजारी को मिल रहीं धमकियां, डिप्टी सीएम से कार्यवाही की गुहार*
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर गांव में लाउड स्पीकर से शुरू हुए मंदिर मस्जिद के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में लोग लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पास पहुंचे। पूरे मामले से अवगत कराया। सूत्रों की माने तो जिले से मस्जिद ढहाने की रिपोर्ट भेजी गई है। बताते चले कि, बालमपुर गांव में स्थिति मंदिर व मस्जिद में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर बीते पखवारे से दोनों समुदायों में विवाद चला आ रहा है। पहले विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर में बजने वाले लाउड स्पीकर की शिकायत की, उसके बाद जवाब में हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के निर्माण पर आपत्ति जताई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जाँच पड़ताल कर मस्जिद का निर्माण अवैध बताते हुए रोक दिया। बताया जाता है भूमि ग्राम समाज की है, उसके बाद भी निर्माण पर लोग आमादा रहे। सप्ताहभर पहले निर्माण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। गाली गलौज करते हुए पुलिस से अभद्रता की थी। बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स गांव पहुंची तो हमलावर भाग निकले। दरोगा मनोज सिंह की तहरीर पर पांच नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। शिकायतकर्ता मंदिर के पुजारी पारसनाथ मिश्रा ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम को प्रार्थना पत्र देकर मस्जिद के ध्वस्तीकरण, आरोपियों की गिरफ्तारी व स्वंय की जान माल की सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest