अब व्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे करेगी जनता ?,ओपी राजभर ने कही बड़ी बात। UP Panchayat Chunav 2026:
- Advertisement -
UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार व्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता के जरिए होगा.
- Advertisement -
UP Panchayat Chunav 2026
omprkash Rajbhar mantri
Kd news sultanpur
ओपी राजभर मंत्री
अखिलेश यादव
राहुल गांधी
अभी तक बीडीसी सदस्य व्लॉक प्रमुख चुनते थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी सीधे जनता को दी जाएगी. एक न्यूज़ से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस फैसले के लिए उन्होंने दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि इस फैसले को जल्द लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे धनबल और बाहुबल की राजनीति खत्म होगी और सही मायनों में लोकतंत्र मजबूत होगा।
#UPPanchayatChunav2026
#omprkashRajbharmantri
#kdnewssultanpur
#ओपीराजभरमंत्री
#अखिलेशयादव
#राहुलगांधी
[साथ ही देखे सुल्तानपुर जनपद ब्रेकिंग ख़बरे।
*सुल्तानपुर में युवती प्रेमी के साथ फरार*
देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। युवती की शादी इसी महीने होनी थी और शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं। रिश्तेदारों को कार्ड भी बांट दिए गए थे।
*शादी से पहले फरार होने से हड़कंप*
युवती के फरार होने से परिवार और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
*पुलिस जांच में जुटी*
कोतवाली देहात प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही युवती और उसके प्रेमी का पता लगाया जाएगा।
– सुल्तानपुर
– युवती फरार
– प्रेमी के साथ फरार
– शादी से पहले फरार
सुल्तानपुर में एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। युवती की शादी इसी महीने होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ वाराणसी रेल खंड के पखरौली रेलवे स्टेशन पर यात्री दुर्घटना। अयोध्या निवासी मुसाफिर का पैर कटा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पखरौली रेलवे स्टेशन पर बीती रात्रि की घटना। थानाध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस धर्मेंद्र कुमार बोले, दुर्घटना ग्रस्त जय प्रकाश पांडे निवासी पूरे देनई जिला अयोध्या का पैर कटने के बाद भेजा गया लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय। मामले में की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।
[ गंगा दशहरा महापर्व पर गंगा समग्र, सुल्तानपुरके स्वयंसेवक द्वारा तीर्थराज धोपाप धाम में आदिगंगा गोमती की अविरलता और निर्मलता की कामना से अमृत स्नान के बाद मां गंगे की आरती की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुमलता सिंह जी व धन्जा सिंह जी रही। साथ में संपर्पित गंगा समग्र के समर्पित स्वयंसेवको जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, आरती प्रमुख जनार्दन पांडेय जी, लल्लू भैया, लल्लू मिश्र जी, दिलीप तिवारी जी के साथ हजारों भक्तगण मौजूद रहे मां गंगे मां गोमती के जयकारे से तट गुंजायमान हो गया।
आरती के पश्चात गंगा समग्र सुल्तानपुर के तत्वाधान में तीर्थराज धोपाप धाम में महाप्रसाद वितरण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ प्याऊ की व्यवस्था भी शुरू गयी। गंगा समग्र सुल्तानपुर के संगठन मंत्री आदरणीय अम्बरीष जी, जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, सह संयोजक अयोध्या मिश्र जी, नगर संयोजक इंद्रसेन जी, पर्व आयाम प्रमुख दिलीप तिवारी जी, विधि आयाम प्रमुख प्रदीप जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण मंच से आदरणीय राधेश्याम पांडेय जी के साथ प्रमुख व्यवस्थापकों में जनार्दन जी, विवेक जी, लल्लू भैया, लल्लू आदि ने प्रसाद वितरण व चिकित्सा शिविर में सहयोग दिया। आमंत्रण पर गंगा समग्र पंडाल में प्रसाद वितरण हेतु उप जिलाधिकारी सिंगला जी , क्षेत्राधिकारी लंभुआ , कोतवाल लंभुआ अखिलेश सिंह जी ने भी प्रसाद वितरण किया, जिन्हें जिला संयोजक संजय सिंह ने गंगा समग्र के स्मृति चिह्न अर्पित किया।
[ *वाटर स्प्रिंकलर वाहन का पालिकध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर : नगर पालिका परिषद सुलतानपुर कार्यालय परिसर में शहर में बढ़ती हुयी गर्मी, हीट वेव से बचाव एवं प्रभावों को न्यून करने व सामान्य अग्निशमन के लिए पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा वाटर स्प्रिंकलर वाहन विथ हाई प्रेशर जेटिंग मशीन का विधिवत पूजन कर हरी झण्डी देकर लोकार्पण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस वाहन के उपयोग से सड़क पर राहगीरों व आमजनमानस को धूल शमन व भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, वायु प्रदूषण को भी कम करेगा, साथ ही सड़कों व डिवाइडरों की धुलाई व सामान्य आग लगने पर उपयोगी है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासद सुधीर तिवारी, विजय कुमार जायसवाल, भैयादीप सिंह, मो0 आरिफ, अफजल अंसारी, रमेश सिंह ‘‘टिन्नू’’, गिरीश कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र, अरविन्द यादव एवं अजय सिंह, देवानन्द, अहमद भाई, राजू पीको, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति एवं सै0 अख्तर मेंहदी आब्दी कर अधीक्षक, प्रवीण सिंह राजस्व निरीक्षक, श्रीमती अधूलिका, सफाई निरीक्षक, पुनीत कुमार गुप्ता, प्र0 कार्यालय अधीक्षक, पवन कुमार शुक्ला, प्र0जल-कल लिपिक, कुॅवर प्रताप सिंह, हनुमान सिंह, प्रशान्त रावत, दीपक रावत, साहिल आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–अंतर्जनपदीय शातिर बाइक चोर गैंग का हुआ खुलासा। अयोध्या और सुल्तानपुर के चार बाइक के साथ पकड़े गए शातिर चोर। जयसिंहपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में किया राजफाश। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, चोरी की चार बाइक के साथ अभियुक्त अंकित पांडे पुत्र धर्मेंद्र पांडेय निवासी डेहरी बरेहता फाजिलपुर थाना जयसिंहपुर को किया गया गिरफ्तार। न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।