धोपाप धाम: भगवान श्रीराम के आगमन से जुड़ा हैं पवित्रतीर्थस्थल लेकिन रामायण में क्यों कहीं नही उल्लेख?,देखे रिपोर्ट।
- Advertisement -
*धोपाप धाम: भगवान श्रीराम के आगमन से जुड़ा पवित्र तीर्थस्थल*
धोपाप धाम एक पवित्र तीर्थस्थल है, जहां भगवान श्रीराम ने रावण वध के बाद पाप से मुक्ति पाई थी। गंगा दशहरा पर्व पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जानिए धोपाप धाम के बारे में और कैसे पहुंचे यहां।
- Advertisement -
सुल्तानपुर जिले में स्थित धोपाप धाम एक पवित्र तीर्थस्थल है, जिसका महत्व त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के आगमन से जुड़ा है। रावण वध के बाद भगवान श्रीराम ने धोपाप में आदि गंगा गोमती के तट पर डुबकी लगाकर पाप से मुक्ति पाई थी। तभी से इस स्थान का नाम धोपाप पड़ गया।
*गंगा दशहरा पर्व पर उमड़ती है भीड़*
प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा पर्व पर करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु धोपाप पहुंचते हैं। स्नान के बाद श्रद्धालु टीले पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। इस दौरान अन्नदान परंपरा का भी निर्वहन किया जाता है।
*सुरक्षा व्यवस्था*
स्नान पर्व के दौरान जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की व्यवस्था रहती है। पैदल तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाता है।
*कैसे पहुंचे धोपाप धाम*
धोपाप धाम तक पहुंचने के लिए सबसे सीधा मार्ग सुल्तानपुर शहर से लंभुआ होकर है। इसके अलावा चांदा से रजवारे रामपुर के रास्ते भी सुगम मार्ग है।
धोपाप धाम
भगवान श्रीराम
गंगा दशहरा पर्व
सुल्तानपुर
तीर्थस्थल
अब आइये कुछ और जानकारी साझा करते हैं।
कहानी यह है कि भगवान राम ने ब्राह्मण जाति के राक्षस राजा रावण की हत्या के पाप के लिए यहां प्रश्चित किया,महर्षि वशिष्ठ की सलाह पर नदी में डुबकी लेकर वह अपने राज्य अयोध्या लौटे। तब से यहां की मान्यता हो गई कि सभी पापों से मुक्ति के लिए गंगा दशहरा के दिन स्नान करना चाहिए। वही कुछ लोगों का मानना है कि विष्णु पुराण के अनुसार, गोमती के इस मार्ग पर इस स्थान को धुतोपपा के रूप में जाना जाता था, जो बाद में धोपाप के नाम से जाना जाने लगा, वही कुछ जानकारों का मानना है कि
तुलसीकृत रामायण व बाल्मीकि रामायण में इस धोपाप धाम का कहीं भी उल्लेख नही मिलता है, लेकिन लोक मान्यता के अनुसार यहां इस धोपाप धाम का माहात्म्य बना हुआ है।और श्रद्धालु पहुंच कर सांसारिक जीवन के किये पापों से मुक्ति पाने का प्रयास करते हैं। इस खबर पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे। धन्यवाद ।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–सर्पदंश से श्रमिक की हुई मौत। धम्मौर थाना क्षेत्र के सरैया बनकेपुर गांव की घटना। सुल्तानपुर स्ववित्त पोषित चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सक ने बीती रात श्रमिक को घोषित किया मृत। आटा चक्की पर काम करने वाले मृतक श्रमिक की पहचान जगजीवन राम के रूप में। धम्मौर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने की घटना की पुष्टि।
[ डाक कर्मी की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई- बसस्टैंड उपडाकघर के लोकप्रिय एम टी एसकर्मचारी केपी सिंह 31 मई को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गए उन्हें डाकधीक्षक के प्रतिनिधि योगेश मिश्रा व प्रभारी सहायक डाक अ धीक्षक दीपक मौर्य ने माल्यार्पण कर व रामचरितमानस भेंट कर स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ विदाई दी, विदाई समारोह का संचालन पूर्व मण्डलीय सचिव शिवपूजन यादव ने किया उन्होंने दोशाला ओढ़ाकर उनके निष्कलंक सेवाकाल की सराहना की,पूर्व कैशियर सर्वेशपाल ,बस स्टैंड डाकपाल आशिक अली ने पारितोषिक भेंट कर उन्हें कर्मचारियों व ग्राहकों का मिलनसार सहयोगी बताया ,कार्यक्रम के सफ़लआयोजन में बरिष्ठएजेंट कालिकापाण्डे,संजय सिंह,सन्तोष शुक्ल सक्रिय रहे।इसमौके पर एच एम एस केमण्डलिय सचिव जे पी सिंह बी एम एस के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी श्री सिंह को कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया कर्यक्रम में पोस्टमास्टर चौबेजी,अखिलेश सिंह,राजेन्द्र यादव अतुल गुप्ता ओवर्षीयर अनिल तिवारी सोंनु दुबे पूर्व शासकिय अधिवक्ता राकेश प्रताप सिंह ,पोस्टमैन केदार शुक्ल, भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र की पिटाई के मामले में दरोगा विजय कुमार गुप्ता हुए सस्पेंड। शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के हस्तक्षेप पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के आदेश पर हुई निलंबन की कार्रवाई। धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरसुमा गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से जुड़ा मामला। स्थानीय थाने में पैरवी के दौरान दरोगा विजय गुप्ता पर लगा कार्यकर्ता से मारपीट करने का आरोप, एफआईआर पर अड़े कार्यकर्ता। सीओ बल्दीराय को दी गई पूरे मामले की जांच। धनपतगंज थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने की दरोगा विजय गुप्ता के सस्पेंड किए जाने की पुष्टि।
[ *साइबर थाना का सराहनीय कार्य*
*मई माह में पीड़ितों को दिलाए 14 लाख से अधिक वापस*
सुलतानपुर।साइबर क्राइम थाना ने एक बार फिर जनहित में अनुकरणीय कार्य करते हुए माह मई 2025 में कुल ₹14,28,358 की धोखाधड़ी की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई है। वहीं जनवरी से मई 2025 तक की कुल राशि ₹48,34,518.08 रही, जो ठगी के शिकार हुए नागरिकों को लौटाई गई।यह कार्य पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी डिप्टी एसपी अब्दुस सलाम खान और नगर क्षेत्राधिकारी प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। साइबर थाने की टीम ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए,धोखाधड़ी की रकम की बरामदगी सुनिश्चित की।टीम द्वारा की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से जनसामान्य का पुलिस प्रशासन में विश्वास और मजबूत हुआ है। साइबर थाना की यह उपलब्धि पूरे मंडल में साइबर अपराध से निपटने के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में देखी जा रही है।साइबर थाना ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई भी साइबर धोखाधड़ी की घटना घटती है तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें या साइबर क्राइम थाना से संपर्क करें,ताकि समय रहते धनराशि की बरामदगी सुनिश्चित हो सके।
*ब्रेकिंग न्यूज*-सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना धम्मौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के ग्राम कचनावा की गुमशुदा महिला को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।बरामदगी में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार तिवारी व महिला कांस्टेबल हेमतला की रही सराहनीय भूमिका। परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए जताया धन्यवाद।
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest