Sultanpur News :- सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे घोषित,लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा पीछे।मातृ दिवस पर मलिन बस्ती के बच्चों की माँ बनी सरिता।शादी समारोह में आये दूल्हे के भाई क़ा रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर*। ट्राली से जख्मी होने के बाद आक्रामक हुआ लंगूर बंदर।नहर में मिली युवती की डेड बॉडी।

0 75

- Advertisement -

मातृ दिवस पर मलिन बस्ती के बच्चों की माँ बनी सरिता

घासीगंज मे फिर शुरू हुई निःशुल्क कक्षाएं

- Advertisement -

सामाजिक संगठनों के सहयोग से तीन महीने तक प्राथमिक शिक्षा देकर स्कूलों मे दिलाएंगी प्रवेश

सुलतानपुर. मातृ दिवस पर शहर के मलिन बस्ती मे रविवार से निःशुल्क कक्षा की शुरुआत हुई. यहाँ के गरीब बच्चों के जीवन मे शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए सरिता यादव माँ के रूप मे आगे आई है.
शहर के घासीगंज मुहल्ले की मलिन मे फिर से सरिता की निःशुल्क कक्षा विधिवत शुरू कर दी गई. इस अवसर पर, आदर्श सेवा संस्थान के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे. सबने निःशुल्क कक्षा संचालन मे सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। बाल कल्याण समिति की सदस्य मजिस्ट्रेट व कक्षा की संचालिका सरिता यादव ने बताया कि पिछले वर्ष से शुरू हुई निःशुल्क कक्षा के दर्जन भर बच्चों को समाज सेवी अभिषेक सिंह व गायत्री परिवार के सहयोग से स्कूल मे प्रवेश दिलाया गया था। इस बार अभी तक दस बच्चों का नव प्रवेश लिया है इन्हे भी प्राथमिक ज्ञान देकर स्कूल मे भर्ती कराने का प्रयास किया जायेगा। उनके इस कार्य मे भारत विकास परिषद के प्रवीण अग्रवाल का भी सहयोग है। बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान के लिए अमेरिका के शिक्षा प्रेमी डी के सिंह का भी सहयोग मिलता है. इस अवसर पर आदर्श सिंह यादव अत्रि यादव भावना यादव..आभा ,मंजू, समीर अंकिता,तुइशा आदि उपस्थित।

 

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–दबंगों ने युवती को घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटा, गंभीर। हल्ला गुहार पर दोनों पक्षों में पथराव, दूसरे पक्ष की महिला का सिर फटा। गंभीर स्थिति में दोनों पक्ष सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कराए गए भर्ती। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पीतांबरपुर‌ गांव से जुड़ा मामला। दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद जबरन खड़ंजा बिछाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था बीती रात विवाद। कोतवाल अखंड देव मिश्र बोले, मेडिकल के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण करने के मामले की चल रही जांच, की जाएगी सख्त विधिक कार्रवाई।

[ ब्रेकिंग न्यूज़
अखण्डनगर,सुलतानपुर।
बारातियों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खाईं में पलटी ,एक की हुई मौत।
तीन घायल,दो की हालत गंभीर,।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अम्बेडकरनगर किया गया रिफर।
दुर्घटना बीती रात संसार पट्टी , थाना सरपतहां, जौनपुर में हुई।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र से असैथा बालचनपट्टी,जौनपुर आई हुई थी बारात।
घाललों में संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामजीत विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी कुशवां थाना दीदारगंज,आजमगढ़ को किया मृत घोषित। करन विश्वकर्मा पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा, एवं अभिषेक विश्वकर्मा को रिफर किया गया।सुनील विश्वकर्मा को उपचार के पश्चात घर जाने दिया।
गांव वालों के सहयोग से कार के तोड़कर घायलों निकालकर सीएससी अखंड नगर भेजा गय।
सूचना पर सीएससी अखण्डनगर पहुंची पुलिस। थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है,शव को कब्जे में को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

[ *बारातियों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड्ड में पलटी ,एक की हुई मौत। तीन घायल,दो की हालत गंभीर*

सुल्तानपुर।बारातियों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी।जिसमे एक की मौके पर मौत हो गयी।तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अम्बेडकरनगर किया गया रिफर।
दुर्घटना बीती रात संसार पट्टी , थाना सरपतहां, जौनपुर में हुई।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र से असैथा बालचनपट्टी,जौनपुर आई हुई थी बारात।
घाललों में संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामजीत विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी कुशवां थाना दीदारगंज,आजमगढ़ को किया मृत घोषित। करन विश्वकर्मा पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा, एवं अभिषेक विश्वकर्मा को रिफर किया गया।सुनील विश्वकर्मा को उपचार के पश्चात घर जाने दिया।
गांव वालों के सहयोग से कार के तोड़कर घायलों निकालकर सीएससी अखंड नगर भेजा गय।
सूचना पर सीएससी अखण्डनगर पहुंची पुलिस। थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है,शव को कब्जे में को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

[ *भारत-पाक युद्ध मे शहीद हुए वीर सपूतों को कांग्रेसियों ने किया नमन*

*भारतीय सेवा पर देश को है अटूट भरोसा : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले व भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों को कांग्रेसियों ने दीपक जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता शहर स्थित (आजाद पार्क) आजादी के महानायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने दीपक जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों व भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार, सिपाही एम मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश कुमार, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के पुलिस अधिकारी राज कुमार थापा ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके अलावा, कई आम नागरिकों ने भी जान गंवाई है उन्हे पूरा भारत देश नमन करता है व उनकी वीरता को देश सैलूट कर रहा है।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में नरसंहार कर मानवता को शर्मशार किया है। इसलिए भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है हमें भारतीय सेना पर गर्व के साथ साथ अटूट भरोसा भी है।

शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था, जवाब में भारतीय सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर बदला ले लिया।

इस मौके पर ओपी चौधरी, जय प्रकाश पाठक,सुरेश चंद मिश्रा,सुब्रत सिंह,मोहित तिवारी,ओपी दूबे,पवन मिश्रा,अनवर शाही, मो अतीक सलाहुद्दीन हाशमी, रविकांत त्रिपाठी,इमरान अहमद,नफीस फारूकी, इंतजार अहमद,कुर्बान अंसारी,सुनील चौहान, ममनून आलम,जफर खान, मो फरहान,दिनेश मिश्रा, कमर खान,अशोक सिंह, बाबुल खान,कौशर खान आदि लोग शामिल रहे।

[ *ब्रेकिंग न्यूज़*सुल्तानपुर।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने जल जीवन मिशन का किया स्थलीय निरीक्षण,गांवों में पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता परखी। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत दर्जनों गांवों का दौरा कर पानी की टंकियों और पाइपलाइन कार्य की गुणवत्ता की जांच की। विधायक ने दूषित जल से होने वाले खतरे को लेकर लोगों को आगाह किया और जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।विधायक के साथ अधिशासी अभियंता वकार हुसैन,सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, अवर अभियंता गौरव शर्मा सहित प्रोजेक्ट मैनेजर और टीपीआई टीम भी मौजूद रही। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखीं,जिनके शीघ्र समाधान का विधायक ने आश्वासन दिया।

[ *शादी समारोह में आये दूल्हे के भाई क़ा रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर*

*घटना कोतवाली देहात के उतुरी गेट स्थित सूर्या मैरिज लान की, सीसी टीवी में रिकार्ड हुई छीनैती कि घटना*

जनपद-सुल्तानपुर में चोरों के हौंसलें इस कदर बुलंद है कि अब शादी विवाह में भी लोग उनकी वारदातों से नहीं बच पा रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले पूर्व सीएमओ के यहाँ वैवाहिक समारोह में चोरों द्वारा कई लाखों कि जूलरी से भरे बैग को सरेआम उड़ाये जाने क़ा मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि बीती रात 11 मई सोमवार को जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे महराणा प्रताप गेट उतुरी स्थित सूर्या मैरिज लान से ही बारात लेकर आये दूल्हे के भाई से करीब डेढ़ लाख रूपये से भरे बैग को लेकर चोर फरार हो गए। कोतवाली देहात के प्रतापगंज चौकी पर घटना को लेकर दिये प्रार्थना पत्र में नीरज पांडेय निवासी ग्राम कुतुबपुर ने बताया कि सोमवार 11 मई को वह अपने भाई के वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बारात लेकर सूर्या मैरिज लान आये थे। द्वार पूजा के लिए वह मैरिज लान के गेट के पास खड़े थे। अचानक गेट पर ही खड़े चोर ने नोटों से भरे बैग को उनके हाथ से छीनकर प्रयागराज हाइवे कि ओर भाग गया। छीनैती कि यह घटना सीसीटीवी में भी रिकार्ड हो गई है।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–नहर में मिली युवती की डेड बॉडी, सनसनीखेज। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर मीरानपुर गांव से जुड़ा मामला। रामगंज रजबहा में सोमवार की देर रात पुलिस ने निकाली डेड बॉडी। शिनाख्त की चल रही कार्रवाई। शिवगढ़ थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी बोले, शिनाख्त की चल रही कार्यवाही। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।

[ *सुल्तानपुर‌ ब्रेकिंग*–ट्रैक्टर ट्राली से जख्मी होने के बाद आक्रामक हुआ लंगूर बंदर। वन विभाग के वनरक्षक और एक नागरिक को काटकर किया लहुलुहान। वनरक्षक को स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग ने लगाया लंगूर को पकड़ने के लिए पिंजरा। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बेलहरी गांव से जुड़ा मामला। 24 घंटे से लगातार वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा लंगूर बंदर। प्रभागीय वनाधिकारी अमित सिंह बोले, पिंजरा लगाकर पकड़ने का किया जा रहा प्रयास। विशेषज्ञ टीम को भी बंदर पकड़ने के लिए लगाया गया, जल्द मिलेगी कामयाबी।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–जनसुविधा केन्द्र संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।‌ शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जूड़ा पट्टी मौर्य मार्केट से जुड़ा मामला। पांच दुकानदारों के खाते से 85000 उड़ाए। शिवगढ़ थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी बोले, संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा। साक्ष्य के आधार पर की जा रही जांच पड़ताल। हर संभव तरीके से पीड़ित की होगी मदद।

[ ब्रेकिंग–*जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को हो रहा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम*
सुलतानपुर

जेष्ठ माह के पहले बडे मंगलवार को पूरे शहर में हनुमान मंदिर पर भारी भीड़।

जगह जगह प्रसाद वितरण के साथ हनुमान जी के जयकारों से गूंज रहा पूरा शहर।

हनुमान गढ़ी, डाक खाना चौराहा पंचमुखी हनुमान मन्दिर, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर रेलवे सुरक्षा बल बैरिक पर उमड रही भक्तो की भीड़।

पंत स्टेडियम के बगल *संजीवनी हास्पिटल की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता श्री वास्तव* ने भी किया प्रसाद वितरण।

[ *केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित किए* ।

सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे: 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई।

लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ा; 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं।

जगन्नाथपुरी धाम यात्रा की देखें रिपोर्ट। jagnnathpuri dham yatra

 

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest