Sultanpur News :- संगठन “गंगा समग्र” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प प्रांतीय सम्मेलन हुआ आहूत। गोमांस तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,किशोर की नदी में डूबने से मौत*।
- Advertisement -
*पुलिस का दावा : गोमांस तस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज*
- Advertisement -
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 10/11.05.2025 की रात्रि में थाना बल्दीराय में जरिये मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्तियो द्वारा गोमांस लेकर जाया जा रहा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना बल्दीराय द्वारा शारदा सहायक नहर नादा पुल पर चेकिंग लगा दी गयी । चेकिंग के दौरान एक मो0साईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा पकडने का प्रयास किये जाने पर दोनो व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली फायर की गयी, जवाबी कार्यवाही मे पुलिस द्वारा भी फायर किया गया । जिसमे समीम उर्फ सिविल के पैर में दाहिने पैर मे गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बल्दीराय भेज दिया गया है । दुसरा व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा । फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिये दो टीमे गठित कर दी गयी है । शीघ्र ही उसको पकड़ लिया जायेगा । मामले में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजिकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त* -1.समीम उर्फ सिवील पुत्र स्व0 शरीफ ग्राम नदौली थाना बल्दीराय सुलतानपुर के दाहिने पैर मे गोली लगी है । व 2. मजूर उर्फ मंजू पुत्र सजीद नि0 नदौली थाना बल्दीराय सुलतानपुर भागने में सफल रहा ।
[ *प्रेस नोट-*
*थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दौराने पुलिस मुठभेड़ घायल/गिरफ्तार।*
*▪️ घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे एक अदद अवैध तमन्चा315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 24 किलो गोमांस व खाल बरामद ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 10/11.05.2025 की रात्रि में थाना बल्दीराय में जरिये मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्तियो द्वारा गोमांस लेकर जाया जा रहा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना बल्दीराय द्वारा शारदा सहायक नहर नादा पुल पर चेकिंग लगा दी गयी । चेकिंग के दौरान एक मो0साईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा पकडने का प्रयास किये जाने पर दोनो व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली फायर की गयी, जवाबी कार्यवाही मे पुलिस द्वारा भी फायर किया गया । जिसमे समीम उर्फ सिविल के पैर में दाहिने पैर मे गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बल्दीराय भेज दिया गया है । दुसरा व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहा । फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिये दो टीमे गठित कर दी गयी है । शीघ्र ही उसको पकड़ लिया जायेगा । मामले में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजिकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त* -1.समीम उर्फ सिवील पुत्र स्व0 शरीफ ग्राम नदौली थाना बल्दीराय सुलतानपुर के दाहिने पैर मे गोली लगी है । व 2. मजूर उर्फ मंजू पुत्र सजीद नि0 नदौली थाना बल्दीराय सुलतानपुर भागने में सफल रहा ।
*मातृ दिवस की शुभकामनायें*
“माँ”एक ऐसा शब्द जिसके उच्चारण मात्र से ही आत्मा को एक सुखद अनुभूति होती है,, इस सृष्टि का अकेला ऐसा रिश्ता जिसने हमको आपको अपने रक्त से सींचा है,हालातो से लड़ना सिखाया है तो जीवन में कैसे आगे बढ़ाना है यह भी बताया है,प्यार में दृढ़ता का एहसास है माँ…आज मातृ दिवस के अवसर पर अपनी मां को पुष्प गुच्छ देकर उनके और अपने सुखमय जीवन की माँ गोमती से प्रार्थना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
*रमेश चंद्र माहेश्वरी*
[ *किशोर की नदी में डूबने से मौत*
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर गांव में रविवार को गोमती नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि किशोर मवेशी चराने गया था, तभी वह नहाने के लिए नदी में उतर पड़ा। इसी दौरान वह नदी में डूब गया, जानकारी पर पहुंचे लोगों ने किशोर के शव को बाहर निकाला। ग्राम प्रतिनिधि फिरोज अहमद उर्फ़ जलीस, लेखपाल संतोष कुमार की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
[ *देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के सशक्त उदाहरण थे-भारत सिंह*
*सुलतानपुर।* आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने कहाकि महर्षि नारद की पत्रकारिता बहुत ही सकारात्मक और राष्ट्र व समाज हित में हुआ करती थी। आज हमें उनसे कार्यो से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है। देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के सशक्त उदाहरण थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में आयोजित देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहाकि पाकिस्तान और भारत के युद्ध जैसी की स्थिति में आज देवर्षि नारद मुनि होते तो वह पाकिस्तान को समझाते और सकारात्मक भाव बनाते की दोनों के बीच स्थितियां ठीक हो जाती। आज हमारे पत्रकार साथी खबरों के लेकर खुद पार्टी बन जाते हैं। जिसकी वजह से आज पत्रकारिता दूषित हो गयी हैं। तमाम घटनाओं के लिए हम खुद दोषी हैं।वही उन्होंने कहा की आज पत्रकार बनना आसान है पर बने रहना मुश्किल हैं। नारद जी से प्रेरणा लें काम करे। पत्रकार विषय विशेष पर फोकस करके काम करें नाम होगा। वेव, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया और अब ब्रेकिंग मीडिया आ गयी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना जी ने कहाकि देवर्षि जी की बहुत व्याप्ति थी, असुरों तक पहुंच जाते थे। उस समय की सर्वोच्च सत्ता उन्हें साधन दिया। सहूलियत देने वाले ने भी नारद जी के अप्रिय शब्दो को स्वीकार किया। देवर्षि ने सत्य से समझौता नही किया। महापुरुष को याद करते है तो उनके अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान को जोड़ते हैं। एक उदाहरण देकर उन्होंने कहाकि जूते के अंदर का कंकड़ ही पत्रकारों की चुनौतियां हैं। पत्रकारों का भरोसा पाठक ही ताकत है। अब उसका क्षरण हो गया है। हम अपने को चतुर्थस्तम्भ मान बैठे हैं, किंतु संविधान में कोई चौथा स्तम्भ नही है। इसका ध्यान रखकर अपनी सीमा तय करना चाहिए। श्री खन्ना ने अपनी इन पंक्तियों के साथ संबोधन पूर्ण किया – *बच के निकल सकते हो तो निकल जाओ। मैं आईना हूँ हमारी अपनी जिम्मेदारी हैं।*
इस कार्यक्रम में आरएसएस के सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश,जिला कार्यवाह भानु प्रताप,सहजिला कार्यवाह शक्ति पाठक,जिला प्रचारक आशीष, जिला प्रचार प्रमुख नीरज,विजय, संजय जी, रवीन्द्र प्रताप,प्रशांत आदि उपस्थित रहे। अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत सह नगर कार्यवाह अर्चित ने रोली टीका लगाकर किया। दीप प्रज्वलन मंत्र वाचन एवं शंखध्वनि नगर बौद्धिक प्रमुख तारेश्वर जी ने किया।
[सुल्तानपुर न्यूज़ :- मां गंगा व उनकी सहायक मातृतुल्य नदियों की अविरलता और निर्मलता का कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन “गंगा समग्र” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प है।
जनपद जौनपुर के अशोका वर्ल्ड स्कूल, जमालपुर में गंगा समग्र का प्रांतीय सम्मेलन आहूत हुआ। जिसमें सुल्तानपुर जिले का संयोजक संजय कुमार सिंह तथा सह संयोजक अयोध्या मिश्र जी को बनाया गया। बैठक में आ० राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर जी, प्रांत/विभाग संगठन मंत्री संजय जी अम्बरीष जी ,
प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा जी व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गंगा समग्र के तत्वाधान में सुल्तानपुर में मां गोमती को अविरल निर्मल करने का संकल्प लिया।
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest