Sultanpur News :- राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ से टकराई कार, साथ लोग घायल,।झटका मशीन का करंट लगने से किसान की मौत,डीसी एमडीएम संदीप यादव की संविदा समाप्त।जेल में बंद विचाराधीन कैदी की हुई मौत।अनियंत्रित होकर कार घर में घुसी, मची अफरा तफरी।भैंस को बचाने में भाई-बहन ने गंवाई जान।

0 142

- Advertisement -

सुल्तानपुर।जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी रामराज पांडेय की मौत।सुल्तानपुर जिला जेल में बंद 75 वर्षीय विचाराधीन कैदी रामराज पांडेय की आज दोपहर इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।रामराज पांडेय अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने में दर्ज फ्रॉड के दो मामलों में विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद थे। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर मजरे पतिपुर गांव के निवासी थे।प्रशासन ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है, आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी।

सुल्तानपुर : भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा। नगर के सुपरमार्केट से प्रारंभ हुई यात्रा। शामिल हुए शहर विधायक विनोद सिंह जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी और पार्टी के पदाधिकारी सहित आम जनता। लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।

 

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*—संदिग्ध परिस्थितियों में छत के ऊपर मिली विवाहिता की डेड बॉडी, सनसनीखेज। वैवाहिक समारोह से वापस लौटने पर पति को पत्नी मिली अचेत दशा में । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने घोषित किया पत्नी को मृत। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव से जुड़ा मामला। भाई के प्रार्थना पत्र पर डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह बोले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा गोरखपुर के नागरिक चपेट में। कूरेभार थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 135 पर हुआ हादसा। गोरखपुर से लखनऊ जा रही कार हुई क्षतिग्रस्त, चार लोग हुए जख्मी। थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, उपचार के लिए घायलो को बिरसिंहपुर कराया गया अस्पताल में दाखिल।

[ प्राण प्रतिष्ठा से पहले जलाधिवास,अन्नाधिवास के बाद पुष्पाधिवास का धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न..

सुलतानपुर के श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर, सीताकुंड पर स्थापित किए जाने वाली देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पिछले तीन दिनों से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में शुक्रवार को पुष्पाधिवास का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। सभी धार्मिक अनुष्ठान पंडित रोहित तिवारी की देख रेख के साथ अन्य दो पुजारियों द्वारा कराए जा रहे हैं। अन्नाधिवास के दिन 5 विशिष्ट यजमान श्रीमती एवं श्री संदीप कुमार ,श्रीमती एवं श्री प्रदीप श्रीवास्तव (अधिवक्ता),श्रीमती एवं श्री डॉ मनीष ,श्रीमती एवं श्री प्रशांत सरन और श्रीमती एवं श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे। कार्यक्रम का दूसरा दिन अन्नाधिवास के नाम रहा। मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं श्री पवन श्रीवास्तव शामिल रहे। मंदिर परिसर में स्थापित होने वाले सभी देवी देवताओं में एकादश मुखी हनुमान जी, श्री राम दरबार, श्री दुर्गा जी, शिव परिवार, बारह ज्योतिर्लिंग, शिवलिंग एवं नंदी महराज की प्रतिमाओं का जलाभिषेक, पूजन और आरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, गुरुवार को अन्नाधिवास का कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न हुआ तो शुक्रवार को पुष्पाधिवास का धार्मिक अनुष्ठान भी विधि विधान से सम्पन्न हो गया। 14 मई से शुरू हुए अधिवास के धार्मिक अनुष्ठान 17 मई तक चलेंगे, 18 मई रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली जायेगी, 20 मई मंगलवार को भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी.

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ से टकराई कार। अनियंत्रित होकर राजमार्ग से पटरी की ओर 100 किलोमीटर की रफ्तार में मुड़ गई कार। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी, भेजे गए चिकित्सा विश्वविद्यालय। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मलवा गांव निवासी जा रहे थे मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारस पट्टी गांव के निकट का मामला। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष विजय सिंह बोले, घायलों का कराया जा रहा उपचार।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest