Sultanpur News:- मनरेगा का 60:40 का दावा , शिकायतकर्ता का कहना यह सब है दिखावा। मनरेगा विभाग की पोल खोलती रिपोर्ट।
"लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है!
- Advertisement -
डिस्क्लेमरः इस खबर में किए गए दावे शिकायतकर्ता द्वारा मिली जानकारी पर आधारित हैं। के.डी न्यूज़ सुल्तानपुर व सहयोगी संस्थान अवधी तक इसकी सत्यता और सटीकता का जिम्मेदारी नहीं लेता है। यह सिर्फ सूचना के उद्देश्य से तैयार किया गया है- धन्यवाद।
- Advertisement -
“लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है,
तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है!
हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते,
सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है!!”
[ मनरेगा के तहत गांवो में झूठ को सच और सच को झूठ की दिखाई जा रही हैं पिक्चर , मनरेगा का 60:40 का दावा, शिकायतकर्ता का कहना यह सब है दिखावा।
[ *सुल्तानपुर में सर्किल रेट के निर्धारण के विरोध में बिना सार्वजनिक सूचना के आज होगी बैठक, अधिवक्ताओं में आक्रोश*
जिले में जो भी सर्किल रेट जारी है वह अन्य जनपदों के मुकाबला काफी ज्यादा है जिसका विरोध कई अधिवक्ताओं व अन्य लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर किया था जिस पर जिलाधिकारी में सभी को सूचित करते हुए बैठक का आश्वासन दिया था लेकिन इसके इतर ना तो सार्वजनिक तौर पर सूचना निकाली गई ना ही पर्याप्त अवधि देते हुए बैठक का ऐलान किया गया। यही नहीं देखा जाए तो यह सर्किल रेट काफी ज्यादा है,जिससे बैनामा धारकों का शोषण किया जा रहा है। फिलहाल सीनियर अधिवक्ता चंद्रभान तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सर्किल रेट को लेकर कम से कम 15 दिन पहले जिलाधिकारी को सार्वजनिक सूचना जारी करनी चाहिए तब सामूहिक रूप से बैठक का निर्णय लिया जाना चाहिए ऐसे में आज 29 मई को होने वाली बैठक का विरोध किया जाता है चंद लोगों की मौजूदगी में इस पर निर्णय लिया जाना मुश्किल है।
*सुल्तानपुर में दरोगा को रिवाल्वर जमा करते समय लगी गोली, रेफर*
मामला कोतवाली नगर का है पुलिस चौकी इंचार्ज सीता कुंड के दरोगा जगदीश सिंह 3 दिन की छुट्टी लेकर घर जाने को तैयार थे,वे कोतवाली नगर में सरकारी पिस्टल / रिवाल्वर जमा करने गए जहां पर मौजूद दीवान संजय कुमार को पिस्टल थमाई इसी बीच दीवान रिवाल्वर को चेक करने लगे तो फायर हो गई जो दरोगा जगदीश सिंह के कमर के पीछे नीचे जा लगी उन्हें आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।इस घटना के दौरान दर्जन भर दरोगा,पुलिसकर्मी मौजूद रहे,तरह तरह की चर्चाएं आम हैं।
*प्रेमी की कातिल युवती समेत चार गिरफ्तार*
*ऑनर किलिंग में हुई थी प्रेमी की हत्या*
सुल्तानपुर। जिले के शिवगढ थानाक्षेत्र के औझी गांव में चाकू से गोद कर 26 मई की रात हुई आकाश मिश्र की हत्या का मामला। प्रेमी आकाश को बुलाकर सूनसान घर में की गई थी सोमवार की रात में हत्या। भाई-बहन समेत गांव के ही चार हत्यारोपी गिरफ्तार। शिवगढ़ कोतवाल पंडित त्रिपाठी बोले, चार लोगों को विवेचना में अपराध में शामिल पाया गया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य का आरोपी फरार चल रहा है। जल्द उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–कोतवाली देहात के रामपुर मझिलेगांव गांव निवासी अनंनतराम की पत्नी फुलेसरा की फतेपुर गांव के निकट लखनऊ वाराणसी रेल खंड के रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर से हुई मौत। परिजनों मे मचा कोहराम। परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–घोटालेबाज ग्राम प्रधान ममता शुक्ला बर्खास्त, सचिव अब भी तैनात,डीपीआरओ की पक्षपात पूर्ण कार्यशैली पर उठे सवाल।बल्दीराय ब्लॉक की डीह ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा मामला आया सामने।जिलाधिकारी कुमार हर्ष के आदेश पर ग्राम प्रधान ममता शुक्ला को पद से हटाया गया। ₹1.57 लाख के भुगतान में गड़बड़ी, ₹16,790 की श्रमिक भुगतान राशि निजी खाते में ट्रांसफर। हैंडपंप रीबोर कार्यों में भी भारी गड़बड़ी।पंचायत सचिव रोहित चंद्रा और रवि कुमार राणा भी दोषी,फिर भी अब तक तैनात।डीपीआरओ की भूमिका पर उठे सवाल,कार्रवाई से बच रहे दोषी। जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला बोले, सचिव के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई।
*केबिल लगने से 18 घंटे तक बिजली पानी को तरसे विवेकनगर वासी*
सुल्तानपुर : लखनऊ वाराणसी रेल खंड के गभडिया रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से गुजरी हाई टेंशन लाइन की केबिल दगने से बीते रात से विवेक नगर मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है। नई केबिल समेत अन्य उपकरण दुरुस्त कर लिए गए हैं। लगभग 18 घंटे की बिजली कटौती से बिजली और पानी के लिए हाहाकार की स्थिति देखी गई। *अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र अरुण कुमार* का कहना है कि रात 7 से 8 बजे के बीच विवेकनगर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Kd news sultanpur
Sultanpur News
manrega
bhrashtachar
Sultanpur
uttar pradesh
sarkari yojana
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–अज्ञात परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव। चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौगरही पालना पटी की बताई जा रही है घटना।मृतक की पहचान लाला यादव पुत्र राम लखन यादव के रूप में। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,परिजन जता रहे हत्या की आशंका। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई में जुटी
#Kd news sultanpur
#Sultanpur News
#manrega
#bhrashtachar
#Sultanpur
#uttar pradesh
#sarkari yojana