Sultanpur News :- कुड़वार फीडर पर होगा मेंटेनेंस कार्य*झटका मशीन का करंट लगने से किसान की मौत , तालाब में डूब रही भैंस को बचाने में भाई-बहन ने गंवाई जान।घर में घुसी, मची अफरा तफरी।डीसी एमडीएम संदीप यादव की संविदा समाप्त।झटका मशीन का करंट लगने से किसान की मौत।
- Advertisement -
16 मई से 21 मई तक कुड़वार फीडर पर होगा मेंटेनेंस कार्य*
*प्रतिदिन 8 घंटे आपूर्ति रहेगी बाधित*
- Advertisement -
कुड़वार/सुल्तानपुर – सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के दृष्टिकोण से 11 के वी कुड़वार फीडर पर रिकंडक्टरिंग एवं इंटरपोलिंग का कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके कारण 11 के वी फीडर कुड़वार से पोषित गांवो की विद्युत आपूर्ति 16 मई से 21 मई तक प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि आपूर्ति बाधित होने के पूर्व अपने समस्त कार्य संपादित कर लें आप सभी का सहयोग व धैर्य प्रार्थनीय है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ने दी है।
[ *झटका मशीन का करंट लगने से किसान की मौत*
सुल्तानपुर।झटका मशीन से करंट लगने पर बुजुर्ग की मौत,गांव में मचा हड़कंप।बल्दीराय थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी (58) वर्षीय हरिराम उर्फ सैलहा की खेत में लगी झटका मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार,हरिराम सुबह बकरी चराने निकले थे। इसी दौरान वह पास के खेत में पहुंचे,जहां अवधेश प्रताप सिंह ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली से चलने वाली झटका मशीन लगा रखी थी। मशीन में तेज करंट दौड़ रहा था,जिसकी चपेट में आकर हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई है,वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
*डीसी एमडीएम संदीप यादव की संविदा समाप्त !*
*बीएसए ने लिया एक्शन*
सुल्तानपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात डीसी एमडीएम संदीप यादव की संविदा समाप्त कर दी गई।
गौरतलब हो कि शिकायतकर्ता ममता सिंह द्वारा संदीप यादव पर यह आरोप लगाया गया था कि संदीप यादव मेरा मकान यह कहकर किराए पर लिया था की मेरा मकान बन जाएगा तो मैं छोड़ दूँगा लेकिन धीरे-धीरे संदीप यादव की नियत खराब हो गई और मकान पर कब्जा कर लिए जिससे छुब्ध होकर मकान मालिक ने संदीप यादव का काला चिट्ठा जिलाधिकारी के सामने रख दिया जिलाधिकारी द्वारा जांच कराया गया तो यह पाया गया कि संदीप यादव की अनियमितता की पुष्टि हो गई।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संदीप यादव की संविदा समाप्त कर दिया गया। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–कलेक्ट्रेट के नए मीटिंग हॉल में शुरू हुई दिशा की बैठक। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, शहर विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी देवेंद्र सिंह बैठक में हुए शामिल। गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय, कूरेभार थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह, कोतवाली देहात अखंड देव मिश्रा, नगर कोतवाली थाने की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में विकास कार्यों पर विचार विमर्श।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–अनियंत्रित होकर कार घर में घुसी, मची अफरा तफरी। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव के निकट का मामला। बगिया चौराहे से दियरा चौराहे की तरफ कार हुई हादसे का शिकार। घर मालिक संजय चौहान और उनकी पत्नी सुशीला को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, घायलों का कराया जा रहा उपचार।
[सुल्तानपुर –परियोजना निदेशक द्वारा खंड विकास अधिकारी- अखंड नगर, बल्दीराय, धनपतगंज, दोस्तपुर, दुबेपुर, जयसिंहपुर, कुरवार व मोतीगरपुर
आप द्वारा जीरो पोवेर्टी के अंतर्गत प्रेषित सूची के अनुसार उक्त प्रोफोर्मा में अंकित श्रेणी व संख्या के अनुसार त्रिस्त्रीय कमिटी से सत्यापन करवाकर दो दिवस के अंदर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित करें। का किया है आदेश जारी।
[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–तालाब में डूब रही भैंस को बचाने में भाई-बहन ने गंवाई जान। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बबहरी का मामला। भाई को डूबने से बचाने के लिए किशोरी बहन ने भी लगा दी थी छलांग। एक साथ सगे भाई बहन की मौत होने से गांव में बच्चा कोहराम। थाना अध्यक्ष मोतिगरपुर विजय सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
*Sultanpur News :- कूरेभार के बी इंडियन पब्लिक (सीबीएसई ) स्कूल के कई छात्रों ने किया नाम रोशन। इसौली से सपा विधायक ताहिर खान के सुरक्षाकर्मी से असलहा छीनने का आया मामला,चिकित्सक की लापरवाही से पथरी से पीड़ित महिला की हुई मौत।पूर्व सभासद राजदेव शुक्ला उर्फ बेनू पर जानलेवा हमला।6 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, नगरपालिका।*
*जनपद की तमाम अपडेट खबरों के लिए देखे सिर्फ KD NEWS लावइ पर।*
Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest