अब बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की संपत्ति में हिस्सा, Supreme Court 2025 का ऐतिहासिक फैसला ,जानिए क्या है नया आदेश।

0 1,427

- Advertisement -

Supreme Court 2025 का ऐतिहासिक फैसला, अब बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की संपत्ति में हिस्सा, जानिए क्या है नया आदेश।

 

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: बेटियों के संपत्ति अधिकारों की सच्चाई।सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर फैली अफवाहों का सच। जानें क्या है नया आदेश और किन परिस्थितियों में बेटियों को पिता की संपत्ति में हक नहीं मिलेगा।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केवल उन बेटियों पर प्रभाव पड़ता है जिन्होंने खुद पिता से संबंध तोड़ लिए हों या कानूनी तौर पर संबंध समाप्त कर दिए हों। अन्य बेटियों को पिता की पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार मिलता रहेगा ।

Supreme Court’s new decision,

father’s property?assess No Property Rights For Daughters 2025.

supremecourtindia

supremecourtjudgement

hindusuccessionact

सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बेटियों के संपत्ति अधिकार
पिता की संपत्ति में हिस्सा
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम
संपत्ति कानून
भारत में बेटियों के अधिकार

 

साथ ही देखते रहे सुल्तानपुर जनपद की ताजा अपडेट जानकारी।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, हुए फरार। कटका मायंक रोड पर प्रतापपुर के पास गुरुवार की देर शाम हुई वारदात। बैग में रखा 12 हजार रुपए और सोने की चेन लेकर हुए चंपत। कूरेभार थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह बोले, घटना के 12 घंटे बाद दी गई पुलिस को सूचना। हादसे को लूट कांड दर्शा रही पीड़ित महिला। जांच पड़ताल के आधार पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–1.37 करोड़ के जेवर लूट कांड में दो शातिर बदमाश और हुए गिरफ्तार। नगर कोतवाली और
स्वाट टीम को मिली संयुक्त सफलता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने दिया था गैंगस्टर के तहत कार्रवाई का आदेश। बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक घंटाघर क्षेत्र में भरत जी सोनी की दुकान से हुआ था डकैती कांड। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ लाल जी और विवेक सिंह को न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग—भूसा का काम कर रहे युवक को मधुमक्खियां ने किया अचेत। बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‌देहली गांव से जुड़ा मामला। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर स्थिति में युवक को पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। राजाराम, बालेश्वर, गोलू चौबे, माता प्रसाद चौबे , सुरेश चौबे, संजय, अरुण मिश्रा हुए गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती। भूसे का काम करते समय बताई जा रही घटना। थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह बोले, मधुमक्खी के हमले की चपेट में आए लोगों का कराया जा रहा उपचार।


[ सुल्तानपुर : सामाजिक संतुलन और समान प्रतिनिधित्व के लिए मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर जश्न का माहौल। भारतीय जनता पार्टी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने फैसला आने की ख़ुशी मे ढोल नागाड़ो के साथ सभी को बांटा मिठाई। अलीगंज कस्बे में भाजपा नेता/ बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा ने मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न।

[ *सदर तहसील में समाधान दिवस, डीएम और एसपी सुन रहे समस्याएं*

सुल्तानपुर : तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का‌ आयोजन। जनपद के प्रत्येक तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच रहे फरियादी। सदर तहसील में जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में सुनी जा रही फरियादियों की समस्या।

[*डॉ एके सिंह अध्यक्ष व डॉक्टर अंकुर सेठ सचिव आईएमए के चुने गए*

सुल्तानपुर जनपद के सर्जन डॉक्टर एके सिंह व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर सेट को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और सचिव चुना गया.

 

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–जन्मदिन की पार्टी में जा रहे महिला हुई हादसे का शिकार। ‌अनियंत्रित बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर।
कार सवार महिला की हुई मौत, दो अन्य घायल।
आमने-सामने की भिड़ंत में अनियंत्रित बाइक कार में घुसी, मौके पर जमा हुई भीड़। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र निगोलिया थाना धम्मौर के पास हुई दुर्घटना। सूचना पर पहुंची धम्मौर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने घायलों को भिजवाया मेडिकल कॉलेज, चल रहा इलाज।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–सरकार को गुमराह करने में नपे चर्चित लेखपाल सर्वेंद्र पटेल। मनमाने‌ ढंग से उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी को फर्जी सूचना देने के मामले में फंसे करौंदिया लेखपाल सर्वेंद्र पटेल।शासन ने सरकारी योजनाओं हेतु खाली सरकारी जमीन की मांगी थी रिपोर्ट। सिटी सर्किल क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ले से जुड़ा मामला। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी बोले, लेखपाल सर्वेंद्र पटेल को किया गया निलंबित। योजनाओं के लिए मांगी गई जमीन की डिटेल में दी थी लेखपाल ने फर्जी जानकारी।