वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित, जल्द ही बनने को तैयार कानून, काहे हुआ अब विपक्ष हैरान ?, देखे जबरदस्त स्टोरी।

0 239

- Advertisement -

वक्फ संशोधन बिल 2025 को राज्यसभा में 128 मतों के साथ पारित किया गया है, जबकि इसके विरोध में 95 मत पड़े हैं ¹। इस बिल के पारित होने से पहले लोकसभा में भी यह बिल पारित हो चुका है, जहां 288 सांसदों ने इसके पक्ष में और 232 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया था ¹।

- Advertisement -

राज्यसभा में इस बिल पर लगभग 13 घंटे तक चर्चा हुई। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल के पारित होने से देश के गरीब और पसमांदा मुसलमानों की स्थिति में सुधार होगा ¹।

विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए लाया गया है ¹। जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के कल्याण के लिए लाया गया है ¹।

इस बिल के पारित होने के बाद अब यह कानून बन जाएगा, जिससे वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और मुसलमानों की संपत्ति का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा ¹।

वक्फ संशोधन बिल 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
मंत्री जेपी नड्डा
मंत्री किरेन रिजिजू

#kdnewssultanpur #awadhitak
#वक्फ संशोधन बिल 2025
#कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
#मंत्री जेपी नड्डा
#मंत्री किरेन रिजिजू

साथ ही देखे सुल्तानपुर जनपद की अपडेट खबर।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने किया अयोध्या प्रयाग राजमार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कराएगा 3.7 किलोमीटर में चौड़ीकरण कार्य। प्रयाग अयोध्या रेल खंड के द्वारिकागंज रेलवे क्रॉसिंग से टेढुई तिराहे के बीच जेसीबी की मदद से शुरू हुई खुदाई। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार की मौजूदगी में शहर विधायक की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन। विकास कार्यों के जल्द संपादन के लिए शहर विधायक ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष का जताया आभार। विधायक विनोद सिंह ने स्थानीय जनता को किया 10.55 करोड़ के विकास कार्य समर्पित।

[ *अपडेट* *arto दफ्तर में छापेमारी मामले में दो संदिग्धों /बिचौलिए दलालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर*
तीन अफसरों की टीम ने छापेमारी में 06 से 07
बिचौलिए/दलालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।फिलहाल सभी को जहां पर छोड़ दिया गया था, वही arto नंद कुमार की तहरीर पर नगर कोतवाली में दो नामजद विनोद मिश्र व राज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।फिलहाल जानकार सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान एक दो बिचौलियों को आर टी ओ ने अपना चालक व करीबी बता कर वहीं छुड़वा दिया था।फिलहाल आपराधिक अतिचार की रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि नगर कोतवाल नारद मुनि ने की है।ऐसे में डीएम कुमार हर्ष के अचानक निरीक्षण कराने की चर्चा है।इसी तरह अन्य महकमों के दफ्तर व तहसील,कलेक्ट्रेट में भी छापेमारी हो जाय तो फरियादी हो रही अवैध वसूली से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते है।

[ ब्रेकिंग न्यूज़-

सुल्तानपुर-उपजिलाधिकारी बल्दीराय पहुंची अचानक रजिस्ट्री दफ्तर,
अचानक पहुंचने पर कार्यालय में हड़कंप।
ली सर्किल रेट की जानकारी।भागते नजर आए दफ्तर में जमें दलाल।

[ *ब्रेकिंग न्यूज़*

सुल्तानपुर।नंदौली में हजरत नूर शहीद बाबा का दो दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन।दिल्ली से आए कव्वालों ने सूफियाना रंग में रंगी महफिल,श्रद्धालुओं की भारी भीड़।पहले दिन शहीदाने इस्लाम कांफ्रेंस में भाईचारे और एकता का संदेश।दूसरे दिन आज कुरआन खानी,गुस्ल,लंगर और मेले का आयोजन।दिल्ली के मशहूर कव्वाल साईम अली नियाजी और गुलाम वारिस की रूहानी पेशकश।मजार पर हिंदू-मुस्लिम श्रद्धालुओं ने मिलकर चढ़ाई चादर,मांगी अमन की दुआ।आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्लिम ‘पप्पू’ और ग्रामीणों का सराहनीय योगदान।गंगा-जमुनी तहज़ीब की पेश हुई शानदार मिसाल,देर रात तक चलता रहा सूफियाना कार्यक्रम।आयोजन को सफल बनाने में मुन्नू खान,समाज सेवी खालिद खान, जग्गू खान, प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर ‘बब्बू खान’, तुफैल अहमद कुन्नू, बीडीसी मोनू, सल्लू, समीम, सुज्जु खान, मास्टर हकीक, गुलाम मोहम्मद, गुलाम नबी, आबाद हकीम, सुल्तान, सलमान, मास्टर टिक्कू, मोहम्मद कैफ, तौकीर वलीपुर, जय प्रकाश यादव, ब्रह्मादीन वर्मा और नसीब उल्ला सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।