सुल्तानपुर न्यूज़ :- बोर्ड बैठक से निकले सपा सांसद ने पहलगांव में हुए अटैक पर कह दी बड़ी बात, पहलगांव में हुई नरसंहार गौ रक्षा वाहिनी समेत तमाम संगठनों का प्रदर्शन, साथ ही जनपद की देखे तमाम अपडेट खबरें।

0 105

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*–अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को दिया गया ज्ञापन।

- Advertisement -

ज्ञापन के जरिए आतंकवाद को प्रसय देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ की जाए‌ सख्त कार्रवाई, जम्मू कश्मीर के अलगाववादियों के खिलाफ की जाए कठोर कार्रवाई, धर्म विशेष आतंकवाद को वित्तीय मदद देने वालों को जेल पहुंचाने की दिशा में केंद्र सरकार उठाए कदम। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

*सुल्तानपुर‌ ब्रेकिंग*–गोमती नदी में डूबकर अधेड़ की मौत। मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। मृतक की पहचान जगरदेव निषाद पुत्र हरी लाल निवासी ताजुद्दीनपुर थानाक्षेत्र करौंदीकला के रूप में मृतक की पहचान। करौंदीकला थानाक्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव का मामला। थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।

[ सुल्तानपुर : बल्दीराय तहसील परिसर के बगल में खेतों में लगी आग। शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा अग्निकांड । मौके पर पहुंचे ग्रामीण और अग्निशमन वाहन। अग्निकांड पर काबू करने का चल रहा प्रयास।

सुल्तानपुर नगरपालिका में हुई बोर्ड बैठक से बाहर निकल कर सपा सांसद ने पहलगांव में हुए अटैक पर कह दी बड़ी बात,देखे पूरी खबर की रिपोर्ट।

*नगर पालिका बोर्ड की बैठक, 98 करोड़ का बजट पास*

सुल्तानपुर -वित्तीय वर्ष 2025-26 की बोर्ड बैठक नगर पालिका परिषद के सभागार में आहूति की गई, जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर 98 करोड़ का सालाना बजट सर्व सम्मति से पास किया गया , जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमारअग्रवाल ने बताया कि बजट पास होने के बाद अनुमानित 95 करोड़ रुपए सरकार की विभिन्न योजनाओं में खर्च किया जायेगा,वही अध्यक्ष नगर पालिका ने बताया कि शहरी विकास योजना के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जाएगी उसको भी समय समय पर अपनी मांग भेजते रहेंगे जिसको पालिका द्वारा योजनाओं में खर्च किया जायेगा,वही नगर पालिका के बोर्ड बैठक में निर्माण , स्ट्रीट लाइट,स्वच्छता सहित तमाम मुद्दों पर सभासदों ने अपने विचार व्यक्त किए, वही पालिका अध्यक्ष ने ई रिक्शा को लेकर कहा कि वर्ष 2021 में ई रिक्शा को लेकर गजट कराया गया था , जिसको लेकर टैक्सी टेम्पो ,लोडिंग अनलोडिंग के साथ ई रिक्शा से 10 रुपए प्रतिदिन या फिर 300 रुपए महीना लिया जा रहा है, पालिका अध्यक्ष ने आगे यह भी कहा कि जनहित को देखते हुए पालिका प्रशासन कार्य करती है , लेकिन जो लोग इस मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उससे पालिका या पालिका बोर्ड से कोई सरोकार नहीं है ,वही उन्होंने आगे यह भी कहा जहां हमारे टैक्सी टेम्पो के स्टैंड बने हैं उन जगहों पर न जाकर ई रिक्शा वालों की मांग है कि चौक ,बाधमंडी पर ई रिक्शा स्टैंड दिया जाय जो काफी व्यस्ततम व जगहों की अनुपलब्धता के चलते असंभव है । सर्वसम्मति से पास इस बोर्ड की बैठक में सांसद राम भुआल निषाद , एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी सभासद गण उपस्थिति रहे ।

[ *सुल्तानपुर‌ ब्रेकिंग*–शहर के डायग्नोस्टिक सेंटर पर चल रहा अवैध कारोबार। गुड मंडी स्थित राज डायग्नोस्टिक सेंटर पर फर्जी रिपोर्टिंग का मामला आया सामने । पीड़ित महिला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगा न्याय । नगर कोतवाली क्षेत्र के गुड मंडी के निकट स्थित चर्चित राज डायग्नोस्टिक सेंटर से जुड़ा मामला।

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग*सुल्तानपुर- चचेरे भाइयों पर पैतृक जमीन हड़पने का आरोप,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज।बल्दीराय क्षेत्र के बीही निदुरा गांव में ज़मीन विवाद ने पकड़ा तूल। चंद्रभान ने चचेरे भाइयों और राजस्व कर्मियों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप। फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जे का मामला सामने आने के बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।

[ *पहलगाम नरसंहार के गुनहगार बख्शे नही जाएंगे – सुशील त्रिपाठी*

*निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर कैंडल मार्च निकाल दी गई श्रद्धांजलि*

सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह की अगुवाई में गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकियों द्वारा पर्यटकों की सामूहिक हत्या किए जाने को लेकर भाजपाइयों ने तिकोनिया पार्क से आजाद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। आजाद पार्क पहुंचकर 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पहलगाम में पर्यटकों की धार्मिक पहचान करके हत्या किए जाने को घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार के गुनहगार बख्शे नही जाएंगे।पाकिस्तान और उनके सरपरस्त आतंकवादियों को भारत करारा व माकूल जवाब देगा।आतंक के आकाओं की भी कमर तोड़ी जायेंगी। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने आतंकी कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा भारत आतंकवाद पर करारा व निर्णायक वार करेगा।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी पूजा कसौधन, बबिता तिवारी, रेखा निषाद, शौर्य बर्धन सिंह, डॉ प्रीति प्रकाश,किन्नू तिवारी, संजय सोमवंशी, सुमन राव कोरी,एमपी त्रिपाठी,आशीष सिंह रानू,आमोद विक्रम सिंह,सचिन पाण्डेय, राम कृष्ण शुक्ला दीपू,दीपक सिंह, हेमंत तिवारी,अफजल अंसारी,सचिन कसौधन,धर्मेन्द्र कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

[ *अभाविप कुशभवनपुर ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन*

कुशभवनपुर (उत्तर प्रदेश)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कुशभवनपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासन से इस हमले के दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग की।

विभाग संयोजक शिवम दुबे ने कहा कि यह हमला भारत की अखंडता और आम नागरिकों की सुरक्षा पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अभाविप राष्ट्रहित में ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों के खिलाफ सड़कों पर उतरने से कभी पीछे नहीं हटेगी।

वहीं, जिला संयोजक तेजस्व पांडेय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह ऐसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करे और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने दे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंक के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध छेड़ने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में कोई भी देशद्रोही ताकत भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।

कार्यकर्ताओं ने युवाओं से आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया और संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे।

उक्त अवसर पर प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमन राठौर, नगर मंत्री आदर्श शुक्ल, शैलेश मौर्य, एकांश, सैफ, यश, शिखर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

सुल्तानपुर। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नही रुक रही चोरी की घटनाएं। अखण्ड नगर के प्राथमिक विद्यालय उनुरखा में बीती रात हुई चोरी। क्षेत्र के विद्यालयों में चोरी की घटना,रात्रि में पुलिस गश्ती दल की सक्रियता पर उठे सवाल।

 

सुल्तानपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा ई रिक्शा चालकों के उत्पीड़न एवं अवैध मनमानी वसूली

व मारपीट के खिलाफ नगर पालिका गेट पर पूर्व विधायक अनूप संडा और कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया एक द्वितीय धरना, किया प्रदर्शन। इस दौरान पूर्व सभासद शोहरत अली, राहुल मिश्रा, रविन्द्र त्रिपाठी भारत भूषण गुप्ता, अनुज दूबे आदि मौजूद रहे।

 

#Sultanpur News,

#Sultanpur News Today,
#Sultanpur News Live,
#Sultanpur Latest News Today,
#Sultanpur News In Updated Hindi,
#Kdnewssultanpur,
#Kd news sultanpur,
#Awadhitak,
#Awadhi tak,
#Sultanpur News,
#Sultanpur Today’s Latest News,
#Sultanpur News Live,
#Sultanpur news update,
#Sultanpur news today,
#Sultanpur news today,
#Sultanpur news hindi,
Sultanpur news hindi
#Sultanpur news uttar pradesh,
#Sultanpur News Uttar Pradesh,
#Sultanpur News Lucknow,
#Sultanpur News Lucknow,
#Sultanpur News Andhra Pradesh,
#Sultanpur News Andhra Pradesh,
#Sultanpur News Breaking,
#Sultanpur News Breaking,
#Sultanpur News Latest,
#Sultanpur News Latest,

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest