सुल्तानपुर न्यूज़ :- बिजली गिरने हुई हानि, आंधी-तूफान व वज्रपात पर योगी का फरमान, सिलेंडर फटने से महिला हुई घायल, ट्रेन से कट कर प्रेमी ने दी जान,देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट।*

0 277

- Advertisement -

*आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी की मौत*

सुल्तानपुर। आंधी पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से देहात कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर डड़वा गांव निवासी रुकसाना बानो पत्नी मरहूम रिजाबुद्दीन की भैस मर गई। घटना की सूचना लेखपाल क़ो दी गई है।
[ *आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक झुलसा।इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान राजा पाटले निवासी बिलासपुर के रूप में हुई।

[सादर अवगत कराना है कि दिनांक 7.4.2025 को प्रतापगंज नहर पुलिया के पास पुलिस चौकी प्रतापगंज थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर अज्ञात व्यक्ति बेहोशी के हालात में मिला था जिसे जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से भिजवाया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई है जो सफेद शर्ट मटमैला कलर का पैट सफेद बनियान लाल नीली अंडरवियर जिसमें मोचो लिखा हुआ है तथा गेरुआ कलर की जनेऊ धारण किए हुए हैं जिनका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका
अगर किसी को उपरोक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी हो तो कृपया चौकी प्रभारी प्रतापगं मोबाइल नंबर 760 732 5399 एवं
प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर
मोबाइल नंबर 945440 4343 पर सूचना देने की कष्ट करें

[ *लेखपाल पर घरौनी पर कब्जा करने का इल्जाम, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश*

 

सुल्तानपुर : सुविधा शुल्क का प्रभाव तो देखिए लेखपाल महोदय घरौली पर कब्जा करने के लिए जेसीबी लेकर चल पड़े। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के वल्लीपुर गांव से जुड़ा हुआ है। ज्ञानमती जो अनाथ है, उसे राजस्व विभाग की जांच के उपरांत घरौनी पत्र प्रदान किया गया है। आरोप है कि ज्ञानमती के घर के सामने घरौनी पर जेसीबी चलाकर पड़ोसियों को कब्जा दिलाने का लेखपाल सुनील सिंह द्वारा टेंडर लिया गया। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि यदि लेखपाल की संलिप्तता पाई गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[ *खतौनी की बाग में प्रधान द्वारा सरकारी भवनो के निर्माण का खातेदारों ने किया विरोध*

*खातेदारों ने एसडीएम कादीपुर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की किया मांग
*
सुल्तानपुर : कादीपुर तहसील के महमूदपुर जंगल गांव से जुड़ा मामला

सुल्तानपुर।पुरानी खतौनी की बाग में पेड़ो को कटवाकर ग्राम प्रधान द्वारा जबरदस्ती सरकारी भवन का निर्माण कराए जाने को लेकर खातेदारों ने उपजिलाधिकारी कादीपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला कादीपुर तहसील क्षेत्र के महमूदपुर जंगल गांव से जुड़ा है।गांव निवासी देव नारायण तिवारी,राम लौट तिवारी,सभाजीत तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी कादीपुर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन लोगों की पुस्तैनी बाग में पिछले वर्ष ग्राम प्रधान द्वारा शीशम के पेड़ो को कटवाकर जे सी बी मशीन से खुदवा दिया था।अब ग्राम प्रधान द्वारा बिना किसी प्रस्ताव के अनुमोदन के नंबरी बाग में कचरा निस्तारण स्थल,आंगनबाड़ी केंद्र व अतिरिक्त भवन का प्रस्ताव किया गया है।जिसका अभी तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदन नहीं हुआ है।उक्त जमीन पर निर्माण कराया जाना विधि विरुद्ध है।खातेदारों के अनुसार अगर प्रधान द्वारा कराए जा रहे निर्माण को नहीं रोका गया तो उनकी अपूर्णनीय क्षति होगी।खातेदारों ने उपजिलाधिकारी से अवैध निर्माण रुकवाए जाने तथा प्रधान के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है।


[ *सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 15 ई-रिक्शों के विरूद्ध की गयी चालान/निरूद्ध की कार्यवाही।*

सुलतानपुर 10 अप्रैल/परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 10.04.2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, टी.आई. राम निरंजन एवं यात्री/मालकर अधिकारी श्रीमती शबाना परवीन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 15 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी साथी ही ऐसे अन्य वाहनो के भी कार्यवाही किया गया और 2 वाहनो के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही की गयी एवसभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाय।
——————————————-

[ *नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय और मंत्री राम आशीष मौर्य ने जिला कार्यकारिणी के साथ शपथ ली*

*शिक्षकों की समस्याओं का निवारण मेरी प्राथमिकता – दिनेश उपाध्याय*

सुलतानपुर l जिले के सिरवारा रोड स्थित शिक्षक भवन में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, विदित है कि 23 फरवरी को आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दिनेश उपाध्याय ने रणवीर सिंह को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की वहीं मंत्री पद के लिए राम आशीष मौर्य ने वैभव भटनागर को हराकर जीत दर्ज की थी l आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में सभी ब्लॉक के डेलीगेट एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे l मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे, अमेठी जनपद के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव भूषण उपाध्याय विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पांडे एवं मांडलिक मंत्री शमीम अहमद की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने शपथ ली, अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अनुज यादव, महिला उपाध्यक्ष अलका पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष के रूप में रमेश तिवारी, राधेश्याम मौर्य, राजीव कुमार मिश्र, राजीव यादव, संजय सिंह, विजय मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष विनय प्रजापति को जिम्मेदारी दी गई l संयुक्त मंत्री देशराज बने वहीं मंजू सिंह को महिला संगठन मंत्री तथा विपिन यादव, श्रीपाल यादव, अरुण सिंह, फिरोज अहमद, इंद्रेश यादव, राम भारत वर्मा को भी संगठन मंत्री की जिम्मेदारी मिली l महिला प्रचार मंत्री गीतांजलि ज्ञान एवं अशोक यादव, राहुल मिश्र, राजेंद्र कुमार यादव, श्रीलाल, अरविंद दुबे, सोहन बने l लेखाकार कृष्ण चंद्र मिश्र एवं शिव कुमार मौर्य को ऑडिटर वहीं धर्मेन्द्र त्रिपाठी को जिला प्रवक्ता एवं चंद्रपाल राजभर को मीडिया प्रभारी व आसिफ जमाल को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया, संघर्ष समिति में सुनील यादव, दिनेश शुक्ल, धर्मेन्द्र राय, विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, सुनील कुमार को पद देकर संगठन में जगह दी l इस अवसर पर जूनियर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, जिला मंत्री कलहू पाल, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संतोष पांडे, जितेंद्र मौर्य, दयाशंकर मौर्य, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी,मुनेंद्र मिश्र, मुकेश सिंह, इंद्रेश यादव, इंद्र प्रसाद पांडे, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राजेंद्र यादव, दिनेश मिश्र, आलोक पाठक, अखिलेश मिश्र, अनूप सिंह, रितेश त्रिपाठी, विमल शुक्ला, अन्वेष उपाध्याय,श्रीपाल, अजीत यादव, ओम प्रकाश पाल, राम चंद्र राजभर, द्वारिका यादव, कुलदीप मौर्य, राजीव सिंह,सतीश मौर्य, अरुण सिंह, राहुल मिश्र आदि उपस्थित रहे

[ *सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ी, मचा हड़कंप। खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर। चपेट में आने एक महिला घायल। पूरा मकान में लगी आग, सूचना पर पहुंची दमकल ने बुझाई आग। घर में रखी गृहस्थी जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान। कूरेभार थानाक्षेत्र के सैदखानपुर गांव का मामला। कोतवाल शारदेंदु द्विवेदी बोले, घायल महिला का कराया जा रहा अस्पताल में इलाज।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–प्रेमिका के धोखे से आहत प्रेमी ने की खुदकुशी। ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या। मौके पर स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा, पहुंची पुलिस। लखनऊ वाराणसी वाया अयोध्या रेल खंड पर हुई घटना। अखंड नगर के पतरखास गांव निवासी अमन प्रजापति के रूप में मृतक युवक की पहचान। अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव के निकट हुआ हादसा। अखंड नगर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।

*अमेठी/प्रतापगढ़। करोडो रुपये हड़प करने वाले जितेन्द्र तिवारी गैंग के सदस्य विकास तिवारी को रामगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश। न्यायाधीश अविनाश चन्द्र गौतम ने आरोपी की रिमांड स्वीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश*

*फर्जी आई कार्ड व ज्वाइनिंग लेटर थमाकर रुपये हड़पने समेत अन्य है गम्भीर आरोप। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र स्थित सियाराम लगड़ा का पुरवा गांव का रहने वाला है आरोपी विकास तिवारी। आरोपी विकास ने कोर्ट में पेश की गई अग्रिम जमानत अर्जी में थाना कुंडा बताकर दिखाया था फर्जी पता। पुलिस ने अपने नेटवर्क का बिछाया जाल तो आरोपी के कारनामे का हुआ भंडाफोड़,अन्य की तलाश जारी*

*बीते कई वर्षों से आरोपी संतोष पाण्डेय,जितेन्द्र तिवारी,वरुण मिश्र,निशा मिश्र, विकास तिवारी,बब्बन तिवारी,रोहित यादव,पंकज तिवारी,सरवन तिवारी व इनके अन्य सदस्य झांसा देकर लम्बी रकम हड़प लेने का चला रहे थे कारोबार। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज है मुकदमे। जल्द ही इन पर शिकंजा कसने के लिए सम्बंधित जिलों की पुलिस गैंगस्टर लगाने व गलत तरीके से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण की कर सकती है कार्रवाई*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश:
वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान व वज्रपात से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चलाएं।
फसलों के नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजें।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- एक तरफा प्रेम में नाकाम हुए प्रेमी ने पिया जहर,कहा खुस रहना।,महिला जेलर पर डोरे डालने वाले जेल अधीक्षक हुए सस्पेंड,महुआ की चाहत में भिड़े दो सगे भाई,देखे रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- एक तरफा प्रेम में नाकाम हुए प्रेमी ने पिया जहर,कहा खुस रहना।,महिला जेलर पर डोरे डालने वाले जेल अधीक्षक हुए सस्पेंड*,महुआ की चाहत में भिड़े दो सगे भाई,देखे रिपोर्ट।

*जनपद की और ख़बरों की देखे अपडेट रिपोर्ट, सिर्फ के.डी न्यूज़ पर*

 

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।