सुल्तानपुर न्यूज़ :- संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी शानदार मिलेगी :डॉ संगीता

0 9

- Advertisement -

*संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी शानदार मिलेगी :डॉ संगीता*

 

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुलतानपुर 20 फरवरी । आपको शिक्षा के साथ संस्कार भी मिला है । मेहनत और अनुशासन जरूरी है। चाहे कुछ भी बनिए परंतु एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता उतनी शानदार मिलेगी । यह विचार छात्राओं के आशीर्वाद समारोह मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ संगीता श्रीवास्तव ने कही।

नगर में स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मे गुरुवार को कक्षा 12 की छात्राओं का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया । विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर तूलिका गुप्ता ने कहा कि सकल पदारथ है जग माही कर्महीन नर पावत नाही। मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने आगे कहा कि यहां से जाने के बाद सबका अपना अलग- अलग क्षेत्र होगा । आगे चलकर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर नेता ,अभिनेता बनेगा ।
समारोह की अध्यक्ष एवं विद्यालय की कोषाध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति प्रकाश ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया ।
छात्रा आस्था ने अपने गीत आँखों मे आँसू है ,फिर भी विदा करते है के गीत ने सबको भाव विभोर कर दिया। आचार्य श्रीमती रोली श्रीवास्तव एवं श्रीमती चित्रा मिश्रा ने छात्राओं को परीक्षा में होने वाली सावधानियां पर विस्तार से बताया।
इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया ।

*प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे कर्नाटक गांव के श्रद्धालुओ का कहना अगला पीएम कौन, क्या अगला योगी होंगे पीएम, देखे रिपोर्ट।*

प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे कर्नाटक गांव के श्रद्धालुओ का कहना अगला पीएम कौन, क्या अगला योगी होंगे पीएम, देखे रिपोर्ट।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*