सुल्तानपुर न्यूज़ :- विज्ञान यात्रा को शुक्रवार को दिखाई जाएगी हरी झंडी
- Advertisement -
*विज्ञान यात्रा को कल दिखाई जाएगी हरी झंडी*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, सुल्तानपुर के तत्वाधान में जिलाधिकारी कुमार हर्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देशन में कल दिनांक 21 फरवरी 2025, शुक्रवार को 10 माध्यमिक विद्यालयों के चयनित 100 छात्र-छात्राओं का एक दल अध्ययन यात्रा (एक दिवसीय) पर भालोटिया फूड प्राइवेट लिमिटेड, त्रिशुंडी, अमेठी के लिए प्रस्थान करेगी।
अध्ययन यात्रा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जागरूकता, औद्योगिक क्षेत्र में विज्ञान का उपयोग, नए शोध तथा वैज्ञानिक खोजों का औद्योगिक संस्थानों में उत्पादन में योगदान से जुड़ाव आदि विषयों पर ज्ञानवर्धन करना है।
जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया की जनपद सुल्तानपुर के 100 मेधावी बच्चों का विभिन्न 10 माध्यमिक विद्यालयों से चयन किया गया है। उनके अभिभावकों से अनुमति लेने के उपरांत गाइड शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कल दिनांक 21 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर अध्ययन यात्रा को रवाना किया जाएगा। अध्ययन यात्रा (एक दिवसीय) की वापसी शायद 4:00 बजे तक होगी।
- Advertisement -