सुल्तानपुर न्यूज़ :- संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों के साथ गायब हुई महिला

0 175

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों के साथ गायब हुई महिला*

- Advertisement -

*चार दिन पूर्व ननद के घर जाने के निकली थी महिला, लम्भुआ के पाण्डेयपुर की है निवासी*

सुल्तानपुर। ननद के लिए घर जाने के दो बच्चों को लेकर निकली महिला रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। चार दिन बाद महिला व बच्चों का सुराग नहीं लग सका है। वहीं घर पर मौजूद दो बच्चे रो रो कर बेहाल हैं। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवार वालों के साथ नात रिश्तेदार भी हैरान परेशान हैं।

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी स्व. बसंत कुमार गुप्ता के चार बच्चे हैं। पति की करीब पांच -सात साल पहले मौत होने के बाद सुनीता चार बच्चों को लेकर ससुर के साथ रहती है। बताया जाता है कि, रविवार को सुबह वह अपने एक बेटी और एक बेटे को लेकर अपनी ननद के घर नगर कोतवाली के कबरी गांव के लिए निकली थी। शाम तक वह वहां नहीं पहुँची तो परिजनों ने अन्य रिश्तेदारों के फोन करके पता, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अब परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। परिजनों ने पुलिस से खोजबीन किए जाने की मांग की है।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- अधिशासी अभियंता बिजली पवन कुमार गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंटी।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- अधिशासी अभियंता बिजली पवन कुमार गुप्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंटी।