सुल्तानपुर न्यूज़ :- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक।
*शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कपड़े का शोरूम जलकर खाक*
*- करीब 35 लाख रुपए का हुआ नुकसान*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर। शहर के बाधमंडी चौराहे के निकट स्थित खान ट्रेलर्स एंड क्लॉथ हाउस में बुधवार की सुबह करीब 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग़ से करीब 35 लाख रुपए के कपड़े व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गए।
बाधमंडी चौराहा स्थित दारा मार्केट में खान टेलर्स एंड क्लॉथ हाउस का शोरूम संचालित है। दुकानदार कामरान खान प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की तड़के करीब 3:00 बजे पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची , दुकान का शटर खोला गया तो आग और धुएं के गुबार से पूरा शोरूम भरा था, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में सिले हुए कपड़े, थान के कपड़ा का स्टॉक, एसी, कंप्यूटर सेट, इन्वर्टर , सिलाई मशीन, फर्नीचर जल कर खाक हो गया। शोरूम में करीब 35 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
*सुल्तानपुर के मुस्लिमों ने महाकुंभ 2025 में दिखाई दरियादिली , चलाया लंगर ,साथ लगाए जय श्री राम के नारे।*
*पूरी खबर देखने के लिए KDNEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*