सुल्तानपुर न्यूज़ :- विद्युत विभाग के राजस्व वसूली शिविर पर अराजक तत्वों का हमला, मुकदमा दर्ज।

0 24

- Advertisement -

*विद्युत विभाग के राजस्व वसूली शिविर पर अराजक तत्वों का हमला, मुकदमा दर्ज*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

*सुल्तानपुर।* उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए गोसाईगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग में शिविर लगाया था।जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ बिल भी जमा किए जा रहे थे इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने शिविर पर हमला बोल दिया और जबरन कैंप बंद करवा दिया।

क्षेत्र के इनायतपुर में पेट्रोल पंप के सामने लगे शिविर में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता आए थे। करीब 3:30 बजे महफूज उर्फ सेबू S/O जमाल अपने साथियों के साथ पहुंचा और विद्युत कर्मियों से अभद्रता करने लगा। जान से मारने की धमकी देते हुए तुरंत शिविर बंद करने को कहा। अराजक तत्वों इस दबंगई से विद्युत कर्मियों ने कैंप बंद कर दिया और वहां से भाग खड़े हुए। अवर अभियंता मनीष वर्मा ने गोसाईगंज थाने में तहरीर दी है।जिसमें एक व्यक्ति को नामजद और अन्य अज्ञात बताए गए हैं।तहरीर में कहा गया है कि दबंगो के इस कृत्य से न केवल विभाग की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है बल्कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस संबंध में **गोसाईगंज के थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है* ।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- जिला कारागार में बंदियों के मोतियाबिंद व हाइड्रोसील के मरीजो का करवाया गया ऑपरेशन।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- जिला कारागार में बंदियों के मोतियाबिंद व हाइड्रोसील के मरीजो का करवाया गया ऑपरेशन।