सुल्तानपुर न्यूज़ :- महाकुंभ से लौटे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी।

0 292

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुल्तानपुर :- (मंगलवार)महाकुंभ में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सवार करीब 15  लोगों को मामूली छोटे आई। जानकारी मिली कि यह सब श्रद्धालु अयोध्या से काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे। यह सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। यह मामला गोसाईंगंज कोतवाली के आसुपुर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर हुई है। इसकी सूचना लगते ही जनपद के सीएमओ ओपी चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अयोध्या से वाराणसी जाते समय अनियंत्रित होकर गोसाईगंज कोतवाली के आसुपुर लखनऊ बलिया राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गयी थी, जिसमें यात्रियों को मामूली चोटें आयी थी।

इसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त मामूली रूप से घायलों में 15 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी है। एक महिला को सीने में दर्द की शिकायत होने पर जिला चिकित्सालय में चेकअप कराया गया, उनकी भी स्थिति सामान्य है, उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया। अब सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं।

आखिरकार सुल्तानपुर की पुलिस ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं पर भांज ही दी लाठियां ?,हुआ वीडियो वायरल।