सुल्तानपुर न्यूज़ :- फार राइजिंग इंडिया के अंर्तगत जनपद स्तर पर खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
- Advertisement -
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*विज्ञप्ति*
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पी.एम.श्री) के अन्तर्गत चयनित 28 परिषदीय विद्यालयों का *जनपद स्तर* पर खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट दूबेपुर के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर के बच्चों ने मनमोहक सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बल्दीराय के बच्चे विजेता व कादीपुर के बच्चे उपविजेता रहे। इसी प्रकार खो- खो प्रतियोगिता में कादीपुर के बच्चों ने बाजी मारी और उपविजेता बल्दीराय के बच्चे रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पीएम श्री विद्यालय पलिया गोलपुर, दोस्तपुर की छात्राएं विजेता और उपविजेता पीएम श्री पलिया दूबेपुर की छात्राएं रहीं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि जनपद स्तर पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में कबड्डी, खो- खो, दौड़, रिले दौड़, नाटक, गायन, नृत्य, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।अपने कहा कि पठन- पाठन के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है, इसीलिए जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा रूपी इमारत के तीन पिलर होते हैं शिक्षक,बच्चे व समुदाय। इस तरह के कार्यक्रम से तीनों पिलर में विश्वास व समन्वय बढ़ता है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। एस.आर.जी. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी 28 पीएम श्री विद्यालय के बच्चों ने इस जनपद स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड , स्टेशनरी आदि देकर पुरस्कृत किया गया। खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में ह्रदयराम,हीरा लाल यादव, इरफान, अजीत कुमार,सुरजीत कुमार, अनूप साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रमाण पत्रों के लेखन व बच्चों/ शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन में अकबाल खां, मनोज श्रीवास्तव व जलालुद्दीन ने सक्रिय सहयोग किया। रंगोली व मंच की साज- सज्जा में हरीश कुमार, रोशनी, सुमन सिंह,अशफाक व शिवकुमार ने सहयोग किया। मंच का संचालन डा. संजीव द्विवेदी ने किया।
- Advertisement -
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- प्रमुख मंदिरों को चोर बना रहे निशाना, हनुमान मंदिर में किया हाथ साफ।*
सुल्तानपुर न्यूज़ :- प्रमुख मंदिरों को चोर बना रहे निशाना, हनुमान मंदिर में किया हाथ साफ।