सुल्तानपुर न्यूज़ :- जिला कारागार में बंदियों के मोतियाबिंद व हाइड्रोसील के मरीजो का करवाया गया ऑपरेशन।
- Advertisement -
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर।- जिला कारागार सुलतानपुर में लम्बे समय से नेत्र रोग (मोतियाबिन्द) से ग्रसित 11 बन्दी तथा हाइड्रोसील से ग्रसित नौ बंदियों का आपरेशन करवाया गया,इस बात की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से जिला कारागार अधीक्षक प्रांजिल अरविन्द द्वारा बताई गई। जानकारी दी गई कि मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर तथा जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के आई सर्जन से समन्वय स्थापित कर 11 मोतियाबिन्द के मरीज बन्दियों का आपरेशन तथा नौ हाइड्रोसील के बन्दियों का आपरेशन कराया गया। इसी संबंध में आज शनिवार को जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के आई सर्जन डा० सुनील पटेल द्वारा आपरेशन किये गये बन्दियों को देखने एवं उनका उपचार करने तथा परामर्श देने के लिए कारागार में उपस्थित हुए। सभी मरीज बंदियों के सफल आपरेशन पर कारागार के अन्य बन्दियों में खुशी की लहर जाग उठी। कारागार में निरुद्ध पुराने बन्दियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार इतनी संख्या में बन्दियो का ऑपरेशन व उनका उपचार कभी नही कराया गया है।
- Advertisement -
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- शिशु नगरी मे बाल मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र*
सुल्तानपुर न्यूज़ :- शिशु नगरी मे बाल मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र