सुल्तानपुर न्यूज़ :- क्षयरोगियों को सीडीओ अंकुर कौशिक ने लिया गोद,दिया पौष्टिक आहार किट

0 7

- Advertisement -

*क्षयरोगियों को सीडीओ अंकुर कौशिक ने लिया गोद,दिया पौष्टिक आहार किट*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

*आगे भी क्षयरोगियों का रखा जाएगा ख्याल,समय पर दवा-ईलाज की जाएगी व्यवस्था*

*सुल्तानपुर* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित लक्ष्य क्षयरोग मुक्त भारत को साकार करने के उद्देश्य को आगे बढाते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने 4 क्षयरोगियों को गोद लेकर उनके बेहतर ईलाज और खान-पान की जिम्मेदारी ली,जनपद के बेहतरीन आईएएस अधिकारियों में शुमार अंकुर कौशिक अपने कार्यों को लेकर खासे सख्त और ईमानदार छवि रखने वाले अधिकारी माने जाते है,सीडीओ अंकुर कौशिक को जैसे जानकारी हुई की ऐसे कुछ क्षयरोगी है,जिन्हें गोद लेकर उन्हें सामान्य जीवन जीने व उनकी दवा-ईलाज और बेहतर खान-पान से उन्हें क्षयरोग जैसी बीमारी से निजात दिलाई जा सकती है,फौरन डीटीओ डां.आरके कन्नौजिया को निर्देशित करते हुए क्षयरोगियों को गोद लेने और उनके पौष्टिक खान-पान की जिम्मेदारी लेते हुए निशा सोनी,शमा बानों,शुभम और आसिम को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार किट देते हुए जिला क्षयरोग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि इनकी दवा-ईलाज समय से उपलब्ध कराए और इनके खान-पान के लिए प्रतिमाह मेरी तरफ से व्यवस्था दी जाएगी,सीडीओ की दरियादिली पर क्षयरोगियों के चेहरे की चमक और एक नई उम्मीद मिली है,उक्त अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.लालाजी,जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ.आरके कन्नौजिया,सुरेश कुमार।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :–वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने महिला प्रबंधक को अपने प्रेम जाल में फंसाया, पति ने कराया मुकदमा दर्ज*

सुल्तानपुर न्यूज़ :–वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने महिला प्रबंधक को अपने प्रेम जाल में फंसाया, पति ने कराया मुकदमा दर्ज