सुल्तानपुर न्यूज़ :- आगरा ने हरियाणा को हराकर जीता खिताब।
- Advertisement -
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
*आगरा ने हरियाणा को हराकर जीता खिताब*
- Advertisement -
*राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देर रात तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम*
सुलतानपुर l ताजखानपुर बहादुरपुर में आयोजित दो दिवसीय हाजी नसीर खान नस्सर व रिजवान सईद सुल्तानपुरी की याद में आयोजित दो दिवसीय महिला पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l देर रात तक चली इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि आसिफ जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा , कुलदीप वर्मा एडवोकेट , सचिव शिव नारायन सिंह, मुनेंद्र मिश्र रहे उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया *सरवर खान ,वदूद खान एवं जीशान की अगुआई में* आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सायंकाल से राज्य स्तरीय महिला वर्ग की डे नाइट प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सुल्तानपुर स्टेडियम, आगरा, हरियाणा, लखनऊ, वाराणसी और जौनपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें रोमांचक मुकाबले देर रात तक चले , सुल्तानपुर को हरियाणा और जौनपुर को लखनऊ की टीमें ने पहले ही पूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया, आगरा, हरियाणा, लखनऊ, वाराणसी की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पहला सेमीफाइनल हरियाणा और वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरियाणा ने तीन सेटों के मुकाबले में 2- 1 से जीत दर्ज की,दूसरा सेमीफाइनल आगरा और लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें आगरा ने सीधे सेटों में 2-0 से जीत हासिल किया, फाइनल मुक़ाबला हरियाणा और आगरा के बीच खेला गया जिसमें आगरा ने 2-1 से मैच को जीत लिया, कीर्ति गुर्जर, जानशी, निशि, और अनन्या ने बढ़िया प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया l निर्णायक आसिफ,सोनू सिंह दिनेश मिश्रा नाना रहे, संचालन इमरान, रमजान पहलवान और महफूज खान ने किया ऑफिशियल अनस अब्बास, सैयद नूर अली, मोहम्मद अली रहे l प्रतियोगिता में मुख्य सहयोगी अनस अब्बास इजहार खान, महफूज खान, इशार उर्फ टीपू, नौशाद खान,मुन्ना कालिया,आकिब रहे, व्यवस्था में , अरकम खान, तौकीर खान, रशीद खान, तमजीद, तौहीद, मो आरिफ़, सोहेल खान रहे l इस अवसर पर मोहम्मद अली, अनिल यादव, अनिल शर्मा,तौसीफ खान बाली, मेराज अहमद , रमज़ान पहलवान, सिकंदर, कामिल, सहित सैकड़ों दर्शक व खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया l