सुलतानपुर न्यूज़:- तिकोनिया पार्क के प्रांगण में अपनी गरीबी और लाचारी को लेकर बैठे हैं अमर बहादुर,कहा दानवीर, दान तो क्या, कुशल क्षेम भी नहीं आये पूछने।

प्रेस नोट जारी कर बताई अपनी व्यथा।

0 11

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

प्रेस नोट।

- Advertisement -

जरूरतमंदों की मदद करने व उनकी आवाज उठाने वालों की समाज में उपेक्षा क्यों?

सुलतानपुर। शहर में स्थित तिकोनिया पार्क प्रांगण में लगभग दो माह से (18) दिसंबर 2024) अपनी गरीबी और लाचारी को सामाजिक स्तर पर प्रकट करते हुए, सहयोग की अपेक्षा हेतु जनमानस से सहयोग की अपेक्षा में बैठे सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता अमर बहादुर दूबे ने कहा कि मैं खुले मंच से अपने जिले, प्रदेश और देश की जनता से मदद माँग रहा हूँ। मेरा दुर्भाग्य है कि बड़े-बड़े राजनीतिक-सामाजिक मंचों से अपनों की मदद की घोषणा करने वाले दानवीर, दान तो क्या, कुशल क्षेम भी पूछने नहीं आये।उन्होंने आगे कहा कि आज इस कार्यक्रम को 63 दिन हुए, इस तपस्या में, मुझे कोई मदद मिली या नहीं, मैं इस विषय पर चर्चा करना फिलहाल गैर जरूरी समझता हूँ, पर इन 63 दिनों में, मुझसे मिलने आये तमाम लोगों में, मैंने वही दीनता, वही दयनीयता देखी, जो मेरी है।लोग युवावस्था से ही बड़े सपने और बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ समाज सेवा में संलग्न हुए पर राजनीतिक शोषण और दरिद्रता के चलते, समाज में उपेक्षित और अपमानित जीवन जी रहे हैं। तथाकथित बड़े नेता जो चुनावी दौर में जातिवादी बयानबाजियाँ करते और बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं, चुनाव गुजरते ही क्षेत्र से ऐसे नदारद होते हैं, जैसे जनता का प्रतिनिधित्व नहीं, जनता को लूटने आये थे और काम होते ही गायब हो गये। मैं भी इस राजनीतिक दरिद्रता का एक शिकार हूँ। मैंने भी सक्रिय नेताओं के साथ बढ़-चढ़कर काम किया और उनको आगे बढ़ाने में अथक प्रयास किया पर आज वही लोग मुझसे इतनी दूरी बना लिए हैं, जैसे मुझे छूत की बीमारी हुई है।

मैंने यह कार्यक्रम इन्हीं फरेबी दानवीरों की कलई खोलने के लिए शुरू किया है। खुले मंच से माँगी यह मदद, इस शोषण की प्रवृत्ति का विरोध ही नहीं, बल्कि नयी सोच का सूत्रपात भी है। सभ्य समाज के सामाजिक लोगों तथा सामाजिक संगठनों एवं पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि मेरा भारत मेरा परिवार संगठन के बैनर तले चल रहे इस महा अभियान को आर्थिक एवं सामाजिक संबल प्रदान करें।

निवेदक अमर बहादुर दूबे।समाजसेवी वर्तमान पता:- तिकोनिया पार्क सुलतानपुर (उ०प्र०) मो. 9696319031।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- बृंदाबन से पैदल निकले राम पथ गमन मार्ग पर दिखे राम लक्ष्मण,भावुक महिला ने लिया आशीर्वाद, त्रिवेणी स्नान के बाद जा रहे है अयोध्या।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- बृंदाबन से पैदल निकले राम पथ गमन मार्ग पर दिखे राम लक्ष्मण,भावुक महिला ने लिया आशीर्वाद, त्रिवेणी स्नान के बाद जा रहे है अयोध्या।

*पूरी खबर के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*