Sultanpur News :-विक्षिप्त युवक के हाथों से जुदा हुईं बेड़ियां, दिव्यांग विद्यालय में मिला आश्रय

0 11

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*विक्षिप्त युवक के हाथों से जुदा हुईं बेड़ियां, दिव्यांग विद्यालय में मिला आश्रय!*

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)हाथों में जंजीर से जकड़ा मानसिक विछिप्त युवक आज मंगलवार को आखिरकार मिल ही गया। वहां उसे नई चप्पल, नया मफलर पहनाकर उसे सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया गया।। इससे पूर्व कई लोगों ने तलाशने का प्रयास किया।समाजसेवी अभिषेक अंकुरन द्वारा सोमवार की रात मानसिक रूप से विछिप्त व्यक्ति की तलाश अमहट से लेकर गोराबारिक और पयागीपुर के आसपास ढूंढा जाता रहा। क्योंकि वीडियो में एक गुमटी का दृश्य आया था।। जिसको लेकर आसपास की सभी गुमटियों और गलियों में युवक की तलाश की जाती रही।। लेकिन वह काफी खोजने के बावजूद नहीं मिला ।लेकिन आज मंगलवार की दोपहर उसे लखनऊ मार्ग जो की सुल्तानपुर शहर से तकरीबन 5-6 किलोमीटर दूर पड़ता है ।।वहां हसनपुर गुमटी के पास उसे जंजीर में बंधा हुआ देखा गया।। मानसिक रूप से व्यक्ति की सूचना पाकर समाजसेवी अभिषेक मौके पर पहुंचे और वहां पीड़ित व्यक्ति को नई चप्पल पहनाई और उसकी हाथ से वीडियो को छुड़ाया गया अभिषेक ने पहने हुए शॉल को भी ठंड से बचने के लिए उसे पहनाया और दुबेपुर ब्लॉक के भाईं गांव स्थित मानसिक विक्षिप्त विद्यालय( रूरल इनफारमेटिव एंड सोशल हार्मोनी एकेडमी)
भर्ती कराया गया।
——–
सोमवार की रात जंजीर बंधा हुआ युवक का वीडियो वायरल होने के बाद फिर एक बार एक दूसरे का क्षेत्र ठहराने की पुलिस में होड़ मची रही। जहां नगर कोतवाल ने घटनास्थल को कुड़वार का बताया, वहीं कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने प्रकरण से अभिज्ञता जता दी। पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इसकी खोजबीन करने के प्रति संजीदा नहीं दिखाई दिए।

*Sultanpur News :- अब कक्षा आठ पास युवा भी कर सकते है अपना बड़ा कारोबार :- नेहा सिंह।*

Sultanpur News :- अब कक्षा आठ पास युवा भी कर सकते है अपना बड़ा कारोबार :- नेहा सिंह।