सुल्तानपुर न्यूज़ :- अयोध्या दर्शन करने जा रही कार व बस में हुई टक्कर, एक महिला घायल
*अयोध्या दर्शन करने जा रही कार व बस में हुई टक्कर, एक महिला घायल।*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*कूरेभार,सुलतानपुर।* थाना क्षेत्र कूरेभार में स्थित गुप्तारगंज बाजार कस्बे मे स्थित बडौदा यू.पी बैंक के सामने गाजियाबाद से चलकर अयोध्या दर्शन को जारही कार और सरकारी रोडबेज बस मे हुई भीषण टक्कर। गलिमत रही की सभी कार में सवार चार लोगो मे एक महिला को आई मामूली चोट। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी कूरेभार पहुंचाया, जहा घायल महिला का चल रहा इलाज। रोडवेज बस और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे मे लेकर कार्रवाई में जुटी कूरेभार थाने की पुलिस।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- कोलकाता एपीकान में डॉ राजीव श्रीवास्तव हुए सम्मानित।*
सुल्तानपुर न्यूज़ :- कोलकाता एपीकान में डॉ राजीव श्रीवास्तव हुए सम्मानित।