सुलतानपुर न्यूज़ :- प्रतिभा संसाधनों की नहीं होती मोहताज : चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल
*प्रतिभा संसाधनों की नहीं होती मोहताज : चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर : ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 4th जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 जनवरी 2025 को कूरेभार जमौली में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं बच्चों को प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने हेतु बधाई एवं आशीर्वाद दिया एवं साथ ही साथ पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरुक करते हुए सभी को एक पेड़ लगाने की सलाह दी ।
सुल्तानपुर ताइक्वांडो संघ सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला ने बताया की प्रतियोगिता में Semford Futuristic School 18 स्वर्ण पदक 19 रजत पदक 34 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए 449 अंकों ke साथ प्रथम स्थान एवं स्पेक्ट्रम हाय अकैडमी 21 स्वर्ण
17 रजत पदक 18 कांस्य प्राप्त करते हुए 401 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा टाइगर्स ताइक्वांडो अकैडमी 20 स्वर्ण 8 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए 276 अंकों के साथ प्रतियोगिता की तृतीया स्थान प्राप्त किया
तथा गोमती नर्सिंग इंस्टीट्यूट सुल्तानपुर की टीम ने 5 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 3 कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
संघ सचिव प्रणयचंद शुक्ला ने बताया की प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि गोमती हॉस्पिटल एवं गोमती नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशक रोजाली पुष्पराज करण रहे l
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य में स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक श्री राम किशोर पांडे बाबू जी स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक उपाध्याय जी गोमती नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा उपाध्याय जी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के संचालक के रूप में श्री सुशील जी एवं
निर्णायकों की भूमिका में रेफरी इंचार्ज पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय निर्णायक प्रसून चंद्र शुक्ला अंजलि तिवारी हर्ष प्रताप सिंह साक्षी तिवारी अजिता त्रिवेदी योगेश यादव शोभित मेहरोत्रा विकास वर्मा आदि रहे।
*अम्बेडकरनगर न्यूज़:- शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को MP MLA कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा।*
अम्बेडकरनगर न्यूज़:- शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को MP MLA कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा।