सुलतानपुर न्यूज़ :- जनपद के सड़कों की जल्द मरम्मत कर जनता को राहत देने की पीडब्ल्यूडी कर रही बात तो वही गोपालदास पुल में आई दरार पर बनी है मौन।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*ग्रामीण क्षेत्र की 405 सड़कों की जल्द होगी मरम्मत,मिलेगी राहत* गोपालदास पुल की आई दरार पर बनी है मौन।
सुल्तानपुर जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की 405 सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा,जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड इन सड़कों को 43 करोड़ रुपये से नवीनीकरण कराएगा। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।शासन की ओर से मार्च तक चालू वित्तीय वर्ष के कार्य पूरा करने के दिए गए निर्देश को देखते हुए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने जर्जर हो चुकी सड़कों काे चयनित कर लिया है। चयनित सड़कों के प्रस्ताव पर शासन ने कुल धनराशि की 20 फीसदी राशि करीब आठ करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है।धनराशि मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्य की समयसीमा को देखते हुए टेंडर आमंत्रित कर लिया है। 405 सड़कों के टेंडर में विभाग ने दो माह में कार्य पूरा करने की शर्त रखी है। विभाग से आमंत्रित टेंडर 23 जनवरी तक डाले जाएंगे और उसी दिन खोले जाएंगे। टेंडर की पूरी प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।प्रक्रिया पूरी होते ही सड़कों के नवीनीकरण का कार्य शुरू होगा। विभागीय इंजीनियरों के मुताबिक इसमें छोटी व बड़ी दोनों सड़कों के नवीनीकरण का कार्य शामिल है। 405 सड़कों के नवीनीकरण से लाखों लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी।फिलहाल इस मामले पर जब पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के एक्सचियन से जानकारी चाही गई तो फोन नॉट रीचबल मिला।शहर के चर्चित गोपालदास पुल की आई दरार पर विभाग क्यों मौन बना है यह भी जबाब नही मिल पाया।