सुल्तानपुर न्यूज़ :- अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा सभासद एसोसिएशन

0 19

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा सभासद एसोसिएशन*

- Advertisement -

नगर पालिका परिषद के सभागार में सभासदों ने की बैठक

*सूबे के सी एम से अपने अधिकार के लिए सौंपेगा मांगपत्र*

#Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday,
#Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi, #awadhitaknews,
#awadhitak,

सुल्तानपुर — नगर पालिका परिषद के सभागार कछ में अफजल अंसारी प्रदेश महामंत्री सभासद एसोसिएशन की उपस्थिति में सभासदों की एक बैठक आयोजित हुई , जिसमें सभासदों द्वारा अपने अधिकार को लेकर सभासद एसोसिएशन का गठन किया गया है।

दरअसल , *नगर पालिका परिषद के सभासदों का चुनाव वार्ड की जनता द्वारा किया जाता ,लेकिन सभासद उस अधिकार से वंचित रहता है* जिसकी वार्ड की जनता को अभिलाषा रहती , अपने अधिकारों के लिए इस बार नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के सभासदों ने एसोसिएशन गठित कर सूबे के मुखिया से अपने अधिकारों की मांग करेंगे , *बहरहाल सभासद एसोसिएशन की इस बैठक में शास्त्री नगर के सभासद प्रतिनिधि अजय सिंह को एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया* , वही नगर के नारायणपुर सभासद अखिलेश मिश्रा को महामंत्री बनाया गया तो इसी क्रम में लाला के पुरवा सभासद मो0 अहमद को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया , *इसी क्रम सभासद संजय कप्तान व रमेश सिंह का माल्यार्पण कर सभासदों ने स्वागत किया इसी के साथ सभासदों ने वार्ड के विकास कार्य सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा व परिचर्चा की* , इस मौके पर सभासद गिरीश मिश्रा
दिनेश चौरसिया,मंगरू प्रजापति
संदीप गुप्ता, रमेश सिंह भइया दीप सिंह ,संतोष सभासद प्रतिनिधि ,राजू सभासद
मनीष जायसवाल,देवा नन्द
संदीप सोनकर अन्य सभासद
गुड्डू जाहिद पलटन बाजार
प्रवीण मिश्रा, अरविंद यादव मौजूद रहे , वही कार्यक्रम का संचालन अखिलेश मिश्रा सभासद ने किया ।

*अमेठी न्यूज़ :- चोरों को नियंत्रित करने में पुलिस हुई नाकाम,वीडियो हुआ वायरल।*

अमेठी न्यूज़ :- चोरों को नियंत्रित करने में पुलिस हुई नाकाम,वीडियो हुआ वायरल।।