Sultanpur news :- संदिग्ध परिस्थितियों में पखवारे भर से लापता पंचायत सचिव का अभी तक नही लग सका सुराग।

0 72

- Advertisement -

*बीत गए 15 दिन, नहीं लौटे पंचायत सचिव, अब घर वालों की टूटने लगी आस*

* *30 नवंबर को चेन्नई में मिली थी लास्ट लोकेशन, भदैया ब्लॉक में तैनात है पंचायत सचिव नील कमल*

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में पखवारे भर से लापता पंचायत सचिव नील कमल का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। लगातार 15 दिनों से उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है।
परिजनों से संपर्क टूटने से अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही हैं। बताया जाता है कि नील कमल की लास्ट लोकेशन चेन्नई में 30 नवंबर को मिली थी, उसके बाद से कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिवार वाले अब पुलिस प्रशासन से खोजबीन किए जाने की मांग कर रहे हैं।

बताते चले कि मूलत:गोसाईंगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैफुल्लागंज निवासी नील कमल कनौजिया भदैया ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी भदैया ब्लॉक के बालमपुर, सौराई, बोखरेपुर, कैभा समेत करीब दर्जन भर ग्राम पंचायतों तैनाती है। बताया जाता है कि सचिव नील कमल सप्ताह 6 दिन की छुट्टी लेकर भुवनेश्वर चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद 29 नवंबर को वह भुवनेश्वर से चेन्नई घूमने के लिए निकले थे, 30 नवम्बर को चेन्नई में उनकी लोकेशन भी मिली है। परंतु, उसके बाद से अचानक उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जबकि 1 दिसंबर को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, परंतु लगातार उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। आज तक किसी से कोई संपर्क नहीं हो सका है। नील कमल के भाई सुनील कुमार का कहना है कि काफी प्रयास के बाद कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, कहाँ हैं कैसे हैं कुछ पता नहीं चल रहा है। घर वाले अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। उन्होंने ने बताया कि गोसाईगंज थाने में तहरीर लेकर गए थे, वहां बताया गया कि जहां से गायब हुए हैं वही मुकदमा दर्ज होगा। इस बाबत जब गोसाईगंज थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। उनसे सचिव के परिवार से कोई मिलने भी नहीं पहुंचा। तहरीर मिलने पर ही कुछ किया जा सकता है।

*Sultanpur News :- जयसिंहपुर एसडीएम संतोष कुमार ओझा सस्पेंड।*

Sultanpur News :- जयसिंहपुर एसडीएम संतोष कुमार ओझा सस्पेंड।